शिवनाथ नदी दुर्घटना का अपडेट: बुजुर्ग ने ड्रायवर को बताया अपना पुत्र लेकिन दोनों मृत बच्चियों और महिला को पहचानने से किया इंकार

मंगलवार की रात नदी में गिरी थी वाहन, आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

शिवनाथ नदी दुर्घटना का अपडेट: बुजुर्ग ने ड्रायवर को बताया अपना पुत्र लेकिन दोनों मृत बच्चियों और महिला को पहचानने से किया इंकार

दुर्ग। शिवनाथ नदी दुर्ग में पिकअप वाहन के गिरने से चार लोगों की मौत मामले में बड़ी जनकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बोरसी वार्ड क्रमांक 52 निवासी हरीचंद साहू ने मृतक ड्रायवर की पहचान अपने पुत्र ललित साहू (35 वर्ष) के रूप में की है। वहीं हरीचंद साहू ने दो बच्चियों व महिला को पहचानने से इंकार कर दिया है। अब सवाल है कि मृत दो बच्चियां और महिला कौन है?

ज्ञात हो कि शिवनाथ नदी में फिर एक बार बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की रात ढाबे में खाना खाकर घर लौट रही पिकअप वाहन नदी में गई। इससे दो बच्चियां सहित एक युवक और एक महिला की मौत हो गई है। आज सुबह-सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा के्रन की मदद से पिकअप को निकाला गया जिसमें चारों मृत पाए गए। बताया जाता है कि पिकअप वाहन राजनांदगांव की ओर से दुर्ग आया था और ढाबे में खाना खाकर वापस लौट रहे थे। तभी रात करीब 1 बजे ये भयानक हादास हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में पुलगांव बाईपास स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल से पिकअप वाहन नदी में गिर गया। मंगलवार देर रात ढाबा से परिवार खाना खाकर लौट रहा था। तभी बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी पुराने पुल से नदी में गिर गई।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उस व्यक्त यह पता नहीं चल पाया था कि वाहन में कितने लोग सवार थे। आज तड़के से एसडीआरएफ की टीम पिकअप को खोज निकाला। के्रन के जरिए वाहन को नदी से बाहर निकाला गया। तब पता चला कि उसके चार लोग सवार थे। मृतकों में एक करीब 8 वर्ष की बच्ची, एक 11 वर्ष की बच्ची, एक युवक तथा एक महिला शामिल हैं। बोरसी दुर्ग के वार्ड 52 निवासी हरीचंद साहू ने युवक की पहचान अपने पुत्र ललित साहू उम्र 35 वर्ष के रूप में की है लेकिन दोनों बच्चियों व महिला को उसने पहचानने से इंकार कर दिया।

----------------