शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं देती बल्कि सही सोच व सही दिशा भी देती है- विधायक ललित चंद्राकर

शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं देती बल्कि सही सोच व सही दिशा भी देती है- विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरई में आज 44 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर उपस्थित रहे। साइकिल वितरण के बाद संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक संविधान वाचन हुआ। इससे छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं में निकिता ठाकुर, रितिका, लुसिका ठाकुर, मालती यादव, मेधा यादव, निशा साहू, ओमेश्वर, प्रांजलि सिन्हा, राधिका धीवर, राजेश्वरी पटेल, रोशनी, तारनी यादव, तेजस्वी देशमुख, उषा यादव, उर्मिला यादव, योगिता धीवर, नेहा साहू, रूपाली देशमुख, सोनम साहू, वामनी साहू, आंजलि यादव, भारती साहू, भावना साहू, भोज कुमारी, चाहत सिन्हा, चांदनी साहू, चेतना यादव, चित्रा, चुनाक्षी साहू, देविका यादव, धारणी देशमुख, डिंपल, हिमांशी साहू, होमेश्वरी साहू, झकल यादव, केशर साहू, कृतिका, खुशबू यादव, लुकेश्वरी, जितेश्वरी, चांदनी साहू और लीला साहू शामिल हैं। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार तक सीमित नहीं, बल्कि सही सोच और दिशा भी देती है। उन्होंने बताया कि सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और बीपीएल वर्ग की बालिकाओं को कक्षा नौवीं में प्रवेश पर मुफ्त साइकिल उपलब्ध करा रही है, ताकि स्कूल आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को दोहराते हुए छात्राओं को आगे बढ़ने और उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं का पूरा लाभ लेने की अपील की।

उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी बात की और कहा कि बीएलओ द्वारा दिए जा रहे फॉर्म में सही जानकारी दें। मृतकों के नाम हटाने, बाहर रहने वालों के दोहरे नाम सुधारने और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम जोड़ने की अपील की। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच ओमेश्वर राजू यादव, पूर्व जनपद सदस्य शिवकुमारी वैष्णव, भाना बाई ठाकुर, प्रीतपाल ठाकुर, शाला विकास समिति सदस्य उत्तम साहू, विधायक प्रतिनिधि शिव निर्मलकर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्राचार्य जया चंद्राकर और विद्यालय स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र छात्राएं मौजूद थीं।