गीताजंलि छत्तीसगढ़ के झरोखों से’ का आयोजन 8 मई को

गीताजंलि छत्तीसगढ़ के झरोखों से’ का आयोजन 8 मई को

गीताजंलि छत्तीसगढ़ के झरोखों से’ का आयोजन 8 मई को
भिलाई। कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर के 161 वें जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ‘गीताजंलि छत्तीसगढ़ के झरोखों से’ का आयोजन 8 मई रविवार को सिविक सेंटर भिलाई में गीत वितान कला केन्द्र द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम में लगभग 250 कलाकारों द्वारा रवीन्द्र संगीत एवं छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के संगीत व संस्कृतियों को एक सूत्र में बांधना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह लोक निर्माण, जेल पर्यटन व धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। अध्यक्षता खाद्य योजना आर्थिक सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत होंगे। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष खनिज निगम छग गीरिश देवांगन, विधायक भिलाईनगर देवेन्द्र यादव, विधायक दुर्ग शहर अरुण वोरा, विशेष अतिथि नीरज पाल महापौर भिलाई, एसके सामंता महाप्रबंधक बीयूएच होंगे। यह जानकारी सुभांकर रॉय ने दी है।