महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास सीढ़ी लगाने की मांग
भिलाई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सुपेला ब्लाक के महामंत्री मोहन लाल गुप्ता ने नगरीय निकाय एवं आवास पर्यावरण मंत्री छ.ग. शासन सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गिरीश देवांगन, भिलाई महापौर नीरज पाल, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर सहित एमआईसी प्रभारी को पत्र प्रेषित कर शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सीढ़ी लगाने की मांग की है।
मोहनलाल गुप्ता ने कहा है कि नगर निगम भिलाई क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर जयंती या पुणतिथि या अन्य अवसरों जैसे 26 जनवरी, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर माल्यार्पण के समय अपमानजनक स्थिति होती है। कहीं आसपास से सीढ़ी लगाकर प्रतिमा के पेट या पीठ पर लगाकर माल्यार्पण किया जाता है या बांस के माध्यम से माला चहनाया जाता है जो गलत है। श्री गुप्ता ने नगर पालिक निगम भिलाई से आग्रह किया है कि सभसी प्रतिमाओं के पास फिक्स अल्यूमिनियम की सीढ़ी लगाये जाने की व्यवस्था की जाए जैसे डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पावर हाउस अम्बेडकर चौक पर समाज द्वारा की गई है।