छत्तीसगढ़ ओलंपिक के लिए वैशालीनगर जोन-2 में खिलाडिय़ों का पंजीयन शुरू, पंजीयन का आज अंतिम दिन
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न खेलों का कॉम्पीटिशन छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022-23 का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया गया है। शांतिनगर दशहरा मैदान में आज 6 अक्टूबर को खिलाडिय़ोंं का पंजीयन सुबह 9 बजे से कराया जा रहा है।
भिलाई नगर निगम के जोन 2 अध्यक्ष रामानंद मौर्या ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के लिए तीन केटेगरी तय की गई है। इसमें 18 वर्ष के नीचे, 18 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र शामिल हैं। जोन-2 अध्यक्ष रामानंद मौर्या ने खिलाडिय़ों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। ताकि यहां से निकलने वाले खिलाड़ी वार्ड, प्रदेश सहित देश का नाम रौशन कर सकें। श्री मौर्या ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेलों को शामिल किया गया है। आयोजन की तैयारी तथा खिलाडिय़ों के पंजीयन में जोन-2 आयुक्त पूजा पिल्ले, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, श्रीमती शीला चेलक, श्रीमती कालेश्वरी, श्रीमती सोनामणी चौधरी, श्रीमती सुनीता वैद्य, मिथलेश कुमार सहित एनके सिंह, महेश तांडे, अनिल मिश्रा, अजीतेश सिंह सहित निगम के समस्त कर्मचारी लगे हुए है।