फरार आरोपी को पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल के साथ पकड़ा

फरार आरोपी को पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल के साथ पकड़ा

आरोपी के विरूद्ध थाना कुम्हारी में 02 गिरफ्तारी वारंट थे लंबित,1 नग होण्डा साईन मोटर सायकल समेत 01 आरोपी गिरफ्तार एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही ।

भिलाई। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरापियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव ( रा .पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री कौशलेन्द्र पटेल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक पी. डी. चन्द्रा के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी विशेष सूत्रों से पता चला कि बिल्लू देवार पिता ज्ञानी देवार उम्र 52 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड नम्बर 04 देवार मोहल्ला कुम्हारी, सब्जी मण्डी कुम्हारी के आस-पास एक होण्डा साईन मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश में लगा हुआ है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त मोटर सायकल सम्बन्ध में बिल्लू देवार द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमरात करता रहा किन्तु सतत् पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। बिल्लू देवार आदतन अपराधी है उसके विरूद्ध पूर्व से 02 गिरफ्तारी वांरट भी लंबित थे। अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हारी से प्र. आर. बल्लू सपहा, आरक्षक राकेश राजपूत, बन्टी सिंह, राजकुमार सिंह एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाश एवं एवन बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

नाम आरोपी - बिल्लू देवार पिता ज्ञानी देवार उम्र 52 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड 04 देवार मोहल्ला कुम्हारी