पता पूछने के बहाने मोबाइल छीनकर भागने वाली लड़की और उसके सहयोगी को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

पता पूछने के बहाने मोबाइल छीनकर भागने वाली लड़की और उसके सहयोगी को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। अपने साथी के साथ पता पूछने के बहाने महिला से मोबाइल लूटने वाली लड़की और उसके साथी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लुटे मोबाइल को बरामद करने में सफलता पाई है ।

मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को सुपेला थाना में प्रार्थिया दोपहर करीबन 02.30 बजे खाना खाकर पैदल घर जा रही थी कि अग्रसेन चौक नेहरू नगर के पास पहुंची थी कि एक महिला जो कि एक लड़के के साथ मोटर सायकल में पीछे आकर रास्ता पूछने का बहाना बनाकर उसे डरा धमका कर धक्का देकर गिरा दिया और प्रार्थिया का ओप्पो मोबाईल लूट कर भागी जिसे प्रार्थिया के द्वारा साहस दिखाकर पुलिस को सूचना देकर वह स्वयं पीछा करने लगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति की शत् प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। सुपेला पुलिस के द्वारा प्रार्थिया के बताये अनुसार तीन दर्शन मंदिर के पास संदेहियो को पकड़ लिया। जिससे सुपेला पुलिस के द्वारा लूटेरी महिला के कब्जे से लूट का मोबाईल बरामद कर एवं घटना में उपयोग मोटर सायकल को नाबालिक लड़की उसके घटना में सहयोगी आरोपी जीवन साहू को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.09.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस प्रकार की किसी लड़की के द्वारा मोबाईल लूट करने की पहली घटना नेहरू नगर में घटित हुई है। लूट का मोबाईल ओप्पो कंपनी कीमती 15,000 रूपये को सुपेला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बरामद किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरी. प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि तेजराम कंवर, आर. विकास तिवारी, महिला आरक्षक तोषी गोस्वामी एवं नगीना धीवर का विशेष योगदान रहा।