सेक्टर 6 कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू

200 मनोकामना ज्योति कलश होंगे स्थापित

सेक्टर 6 कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू

भिलाई। 26 सितंबर से शुरू हो रहे शारदिया मां दुर्गा नवरात्री को लेकर भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी में भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. शारदिया मां दुर्गा पूजा को भव्य रूप से मनाने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए मंदिर समिति ने इस वर्ष 62 साल  पुरानी सेक्टर 6 मां काली मंदिर के ऐतिहासिक मंदिर में 10 वा वर्ष लगभग दो सौ मनोकामना की ज्योति कलश स्थापना करने का लक्ष्य रखा है । इस बार श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा मंदिर कमेटी ने रखी है. कलश स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप राय ने बताया कि विदेश से भी ज्योति कलश प्रज्जवलित करने के लिए लोगों में उत्साह है. साथ ही इस बार विदेश से भी मां काली माता के दरबार में नवरात्री का ज्योत जलाने के लिए अर्जी लगाई गई है. मंदिर की कमेटी ने ज्योति कलश के लिए  इस वर्ष ज्योति कलश के लिए 1001 रुपये और घी के लिए 1501 रुपये का शुल्क रखा गया है ।