लापरवाह 90 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस दुर्ग ने की कार्रवाई

लापरवाह 90 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस दुर्ग ने की कार्रवाई

भिलाई।  शहर में लगातार हो रहे बाइक चोरी व सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग सख्त हो गया है। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। रक्षित निरीक्षक (आरआई) अनीश सारथी, निरीक्षक बोधीराम धिरही, एएसआई मारकंडे, एएसआई मंडावी, एएसआई हुकुम सिंह आदि द्वारा अलग-अलग प्वाइंट बनाकर कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर सभी को यातायात के नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट वाहन न चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, बाइक में दो लोग सफर करने की हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लगातार लोगों को समझाया जा रहा है कि सुरक्षित चलें, बावजूद लोग लापरवाह बनते जा रहे हैं। जिन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस के ओर से चालानी कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोग सुधार कर सकें और दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके।
रक्षित निरीक्षक (आरआई) अनीश सारथी ने बताया कि यातायात जोन आकाशगंगा द्वारा खुर्सीपार से लेकर नेहरूनगर चौक व डी मार्ट तक प्वाइंट लगाकर वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल में बात करने वाले, एक बाइक में तीन बैठ कर जाने वाले, बगैर लाइसेंस वाहन चलाने वालों सहित यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 80 लोग सहित अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्किंग करने वाले 10 लोगों पर कार्रवाई की गई।