ट्रक चालक 1 लाख रुपए लेकर फरार, खुर्सीपार पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

भिलाई। ट्रक ड्राइवर 1 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गया। ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत खुर्सीपार थाने में की लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के भनपुरी निवासी पुष्पेंद्र चंद्रवंशी ने 6 अक्टूबर को खुर्सीपार थाने में एक लिखित आवेदन दिया। उसने बताया कि मूलतः बिहार गोपालगंज और वर्तमान में खुर्सीपार निवासी छोट्टन महतो उसका 12 चक्का ट्रक सीजी 07 एक्स8929 को चलाता था। 23 सितंबर 2022 को छोट्टन माल लोड करके लासूर औरंगाबाद गया था। जाने से पहले उसने अकोला महाराष्ट्र रोडलाइंस से 15 हजार रुपए एडवांस लिया था। औरंगाबाद में माल खाली करने के बाद उसने फिर माल बिलासपुर के लिए लोड किया। बिलासपुर में माल खाली करके 35 हजार रुपए भाड़ा व्यापारी बाबा उसलापुर से लेकर रायपुर निकला था। कुछ रुपए उसने मालिक से खर्च के लिए लिया था। 5-6 अक्टूबर की रात ड्राइवर रायपुर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा। उसने गाड़ी का कुछ सामान निकाला और गाड़ी लावारिश छोड़कर भाग गया। इस तरह उसने करीब एक लाख रुपए की हेराफेरी की है। ट्रक मालिक का कहना है कि खुर्सीपार पुलिस आरोपी को पकड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि घटनास्थल रायपुर है तो वहीं एफआईआर करो। पुलिस इस तरह एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालकर आरोपी को भागने का पूरा मौका दे रही है।