नोटिस के बाद भी कार्य पूरा नही करने वाले कालका ट्रेडर्स का कार्य निरस्त
रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे पुरैना में आयुक्त ने काम मे लापरवाही देख तत्काल एक्शन लिया। कालका ट्रेडर्स के कार्य को तत्काल निरस्त करने निर्देश दिए। वे शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविंद चतुर्वेदी व सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी चन्द्र भान सिंह ठाकुर के साथ पुरैना वार्ड का निरीक्षण करते खामियों को दूर करने निर्देश दिए।
दरअसल कालका ट्रेडर्स ने पुरैना सामुदायिक भवन के बगल जिम भवन बनाने ठेका लिया है। स्लैब लेवल तक काम करके भवन को अधुरा छोड़ दिया है। पूर्व में इस लापरवाही पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने निर्देश दिए थे। सब इजीनियर अखिलेश गुप्ता द्वारा लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी काम शुरू नही करने की बात सामने आते ही आयुक्त ने कार्य निरस्त कर कार्य को अन्य एजेंसी से पूर्ण कराने निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद रंजीता बेनुआ व पार्वती महानंद समेत कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, निगम के गोपाल सिन्हा व बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।
पैनल को बदलने निर्देश
स्ट्रीट लाइट पैनल की दशा देख आयुक्त ने तत्काल पैनल बोर्ड बदलने के निर्देश दिए। सामुदायिक भवन के सामने लगे पैनल बोर्ड में लोड अधिक है। इस वजह से कभी कभी शार्ट सर्किट की स्थिति बन जाती है। कई बार आग लगने से विषम परिस्थिति निर्मित हो चुकी है। बड़ी दुर्घटना हो इसके पहले आयुक्त ने पैनल बोर्ड बदलने निर्देश दिए।
पानी सैंपल जांच के लिए भेजे
पुरैना के तीनों वार्ड में मोरिद जलाशय पर बने फिल्टर प्लांट से पेय जल आपूर्ति की जाती है। आयुक्त ने पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने समय समय पर पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने कहा।
पानी का पहले निकासी, फिर डस्ट डाले
आयुक्त ने डूबान और पानी भरने वाले स्थानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल मैदान में पानी भरा हुआ देख कच्ची नाली खोद निकासी करने और डस्ट डाल फिलिंग करने निर्देश दिए। आयुक्त ने बारिश में लगातार नाली सफाई करने के भी निर्देश दिए।