एक्सीडेंट करने वाली बाइक चालक के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने किया FIR दर्ज

एक्सीडेंट करने वाली बाइक चालक के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने किया FIR दर्ज

भिलाई। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुना स्वामी उम्र 48 वर्ष अटल आवास शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके बडे भैया केसरी सुनानी अपने बडे बेटा हेमसागर के साथ जोन 03 खुर्सीपार मे रहता है।  दिनांक 23.09.2022 को शर्मा दुकान के पास सरबदो बाघ मिलने पर मुझे बताया कि आपके बडे भैया केसरी का एक्सीडेंट होने से शासकीय अस्पताल खुर्सीपार मे ईलाज हेतु लेकर गये है। घटना की खबर सुनकर शासकीय अस्पताल खुर्सीपार गया तो मुझे पता चला कि दिनांक 23.09.2022 को मेरे बडे भैया केसरी अपने दोनो पोती पुरवीऔर वंदना को अटल आवास आंगनबाडी से पैदल लेकर आ रहे थे, करीबन 12:30 बजे दोपहर को एम पी टायर दुकान के पास सर्विस रोड खुर्सीपार मे पहुंचे थे उसी समय पीछे से मोटरसायकल क्रमांक यूपी-72 ए 7628, का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है  जिससे मेरे बडे भैया के सिर और पैर मे तथा पुरवी सोना के पूरे शरीर मे चोंट आयी है, तथा वंदना सोना के घुटने मे चोंट आयी है । मेरे बडे भैया केसरी और पुर्वी का ईलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल खुर्सीपार लेकर गये थे वहां से रीफर करने पर शासकीय अस्पताल दुर्ग लेकर गये, पुरवी का ईलाज शासकीय अस्पताल दुर्ग मे हो रहा है, मेरे बडे भैया के चोंट गंभीर होने से आगे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल दुर्ग से रीफर करने पर मेकाहारा रायपुर लेकर गये थे वहां से रीफर करने पर डी के एम एस अस्पताल रायपुर मे ईलाज हेतु भर्ती किये है ।