कुम्हारी में छात्रा की मौत पर 35 लाख मुआवजे की मांग, आक्रोशित ग्रामीणों ने पिछले 6 घंटों से नेशनल हाइवे कर रखा है जाम
भिलाई। कुम्हारी थाना अंतर्गत जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रांजिट मिक्सर मशीन ने स्कूली छात्रा को कुचल दिया। इस सड़क दुर्घटना में 9वीं की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सड़क में जाम लगे करीब 6 घंटे हो गए है। दुर्ग और रायपुर के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाईन लगी हुई है। ग्रामीणा 35 लाख रुपए मुआवजा की मांग पर अड़े हुए है। जिस वाहन से दुर्घटना हुई है व फोरलेन बनाने वाली कंपनी अनुप कंस्ट्रक्शन की वाहन है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी द्वारा पहले बोला गया था कि मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन बाद में मना कर दिया गया। इससे लोग और आक्रोशित हो उठे। प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी अब तक आक्रोशित लोगों से चर्चा को नहीं पहुंचे। थोड़ी ही दूरी पर कुछ पुलिस वाले भी मौजूद थे, लेकिन वह भी आराम फरमाते नजर आए।
ज्ञात हो कि जंजगिरी हायर सेकंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा खुशी साहू पिता महेंद्र साहू (15 वर्ष) उरला स्थित अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। दोपहर 12 बजे के करीब वह जैसे जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची उसे ट्रांजिट मिक्सर मशीन सीजी 04 एमएन 2060 ने टक्कर मार दी। मशीन छात्रा के ऊपर से गुजर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहां मशीन को रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे पहले की कोई और अनहोनी होती कुम्हारी टीआई, खर्सीपार टीआई सहित सीएसपी छावनी और सीएसपी भिलाई नगर मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना है कि उन्हें जब तक मुआवजे के रूप में 35 लाख रुपए नहीं दिया जाएगा तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। नेशनल हाइवे पर चक्का जाम के कारण रायपुर की तरफ कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे और दुर्ग की तरफ भिलाई तीन तक वहानों की लंबी लाइन लग गई है।