निर्माणाधीन मकान में चोरी, अपराध दर्ज

निर्माणाधीन मकान में चोरी, अपराध दर्ज

भिलाई-3। नवनिर्मित मकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार सुजाता बागडे (32 वर्ष)  पिता स्व सुखराम बागडे निवासी ग्राम धवलपुर जिला गरियाबंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे चरोदा पानी टंकी के पास आनंद नगर में नया मकान बनवा रही है। 26 जुलाई को अपनी भतीजी के जन्मदिन होने के कारण अपने भाई बसंत कुमार बागडे के घर पावर हाउस आई थी। उसके दूसरे दिन 27 जुलाई को अपने नवनिर्मिनत मकान में पूजा कार्यक्रम रखी थी। पूजा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम 6 बजे चरोदा से वापस अपने भाई बसंत कुमार बागडे  के घर पावर हाउस आ गए थे।  28 जुलाई दोपहर 3 बजे चरोदा में अपने निर्माणाधीन घर में दरवाजा लगवाने के लिए गई तब  देखा की मकान में दुकान के लिए बने कमरा जिसमें दरवाजा नहीं लगा था जहां बोरवेल है जिसमें लगे मोटर पंप का वायर कटा हुआ था और मोटर पंप नहीं था। किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे 1.50 एचपी का मोटर पंप व केबल वायर कीमती जुमला लगभग 30000 रुपए चोरी कर लिया गया है।