वैशाली नगर विधायक ने दी बड़ी सौगात: 1 रुपये में डायलिसिस सेवा का ऐलान, 15 फरवरी से होगी शुरुआत

भिलाई। भिलाई नगर से बड़ी और राहत भरी खबर है। वैशाली नगर विधानसभा के लोगों को अब गंभीर बीमारी के इलाज में आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। विधायक रिकेश सेन ने 1 रुपये में डायलिसिस सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

मकर संक्रांति के दिन विधायक रिकेश सेन ने ऐलान किया कि 15 फरवरी, महाशिवरात्रि से वैशाली नगर विधानसभा में जरूरतमंद मरीजों को सिर्फ 1 रुपये में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इससे पहले यहां 1 रुपये में एक्स-रे सेवा और ब्लड सैंपल से 31 तरह की जांच पहले से जारी है। डायलिसिस एक ऐसी प्रक्रिया है जो किडनी फेल होने पर मरीज की जान बचाती है। निजी अस्पतालों में एक डायलिसिस सत्र का खर्च 3 से 4 हजार रुपये तक होता है, वहीं महीने का खर्च 12 से 20 हजार रुपये तक पहुंच जाता है। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए यह इलाज किसी पहाड़ से कम नहीं।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा की करीब दो लाख आबादी को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता है। आर्थिक अभाव के कारण किसी भी जरूरतमंद को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़े, इसी सोच के साथ यह पहल की गई है।
फिलहाल विधायक कार्यालय, जीरो रोड शांति नगर से प्रतिदिन अधिकतम 5 मरीजों को डायलिसिस के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। निजी अस्पताल से अनुबंध के आधार पर यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

