बालमेला में नन्हे मुन्हे बच्चों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

बालमेला में नन्हे मुन्हे बच्चों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

भिलाई। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बाल मेला का आयोजन किया गया। हालांकि यह आयोजन 14 नवम्बर बालदिवस के अवसर पर होना था लेकिन 14 नवम्बर को शासकीय छुट्टी होने की वजह से बालमेला का आयोजन आज किया गया ।                               बालमेल में स्कूली बच्चों से लेकर उनके पेरेंट्स की खुशियां देखते ही बन रही थी। इस खुशी में शामिल होने से स्कूल के टीचर अपने आपको रोक नही पाए और टीचरों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सेक्टर 6  शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बालमेला का आयोजन सम्पन्न हुआ । यहाँ बाल मेला का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या  दलजीत कोराडा व प्रधानपाठिका प्रियंका पूरी की मार्गदर्शन में स्कूल की समस्त टीचरों व स्टाफ की देखरेख में सम्पन्न हुआ । स्कूल प्रांगण में आयोजित बालमेला देखते ही बन रहा था। इस आयोजन को लेकर जितनी खुशी बच्चों में थी उससे दुगुना खुशी उनके पेरेंट्स में देखने को मिल रहा था और टीचरों की खुशी का तो बखान ही नही किया जा सकता। प्रत्येक टीचर अपने विद्यार्थियों के पास पहुचकर न केवल स्टाल का निरीक्षण कर रहे थे बल्कि वे बच्चों का उत्साहवर्धन करने में कही कोई कमी नही की।  इस बलमेला मे बच्चें अपने घरों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर लाये हुए थे व अपने स्टाल में बड़े ही सुंदर तरीके सजा कर ग्राहक की प्रतीक्षा में खड़े थे। कहते है न भाग्य से ज्यादा किसी को न मिला है न मिलेगा  वह कहावत  इस मेले में भी चरितार्थ हो रहा था ,किसी का सामान पहले बिक गया तो किसी का देर से और किसी का कम ही बिका लेकिन कम और ज्यादा बिकने से बेखबर नन्हे बच्चे की खुशी देखते बन रही थी।                निश्चित तौर पर इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए इससे बच्चों में नई चीज सीखने को मिलती है और आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा देता है ।इस आयोजन के लिए राज्य सरकार , जिला शिक्षा अधिकारी  और स्कूल के टीचरों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।