एमआईसी बैठक में निर्णय के बाद भी नहीं मिला वेतन, काम बंद आंदोलन में उतरे भिलाई के सफाई कर्मचारी

एमआईसी बैठक में निर्णय के बाद भी नहीं मिला वेतन, काम बंद आंदोलन में उतरे भिलाई के सफाई कर्मचारी

भिलाई। 2 माह का वेतन नहीं मिलने के कारण नगर निगम भिलाई अंतर्गत जोन 1, 2 और 3 के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को नेहरू भवन के सामने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम निगम के सफाई कर्मचारी अपने अपने जोन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किये। उसके बाद सुपेला स्थित नेहरू भवन के समक्ष उपस्थित होकर वेतन के लिए आवाज बुलंद किए।

निगम कर्मचारी तथा यूनियन प्रतिनिधि महेश्वर कुमार ने www.crime.com को बताया कि कर्मचारियों का 2 माह से अब तक वेतन नहीं मिल पाया है। नगर निगम के एमआईसी बैठक में संक्षिप्त निधि से वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया था जो कि आज तक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि नगर निगम में आए नए आयुक्त से भी सफाई कामगारों ने मुलाकात की थी। आयुक्त ने कहा था कि शनिवार तक वेतन का भुगतान हो जाएगा लेकिन आज बुधवार हो गए हैं वेतन नहीं मिला। हर बार त्योहार के समय वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। रक्षाबंधन, नवरात्रि में भी वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने हड़ताल किया था।