खुले में शौच जाने को मजबूर वार्ड 6 के रहवासी
भिलाई निगम की लापरवाही से मूलभूत सुविधाओं वंचित
भिलाई । भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 6 प्रियदर्शनी नगर श्रमिक बहुल क्षेत्र के निवासी इस समय शौचालय की समस्या से जुझ रहे हैं। सड़कों पर नालियों का गंदा पानी आने से राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भिलाई नगर निगम स्वस्थ्य भारत मिशन पर कुछ वार्डों पर मेहरबान है परंतु श्रमिक बस्तियों में आज भी वार्ड के लोग खुले में शौच करने मजबूर है। इन गरीब लोगों को आज खुले में शौच करने पर निगम दंड वसूल रहा है, आम नागरिक क्यां करें?
प्रियदर्शनी नगर वार्ड 6 के संजय नगर कुम्हार पारा को बसे 50 वर्षों से अधिक का समय हो गया परंतु आज भी बसाहट सही नहीं है। लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन रख रखाव और गटर का निकासी का रास्ता सही नहीं होने से सुलभ शौचालय बंद पड़ा है। सुलभ का सेप्टीक टैंक का ढक्कन खुला होने से खतरा बना हुआ है।
संजय नगर सुपेला कुम्हार पारा के वरिष्ठ समाजसेवी चैनसिंग ने जानकारी दी कि श्रमिक बस्ती में इस समय सड़क, पानी के साथ लोगों को शौचालय जाने के लिए स्थान नहीं है। सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। वहीं वार्ड के गणेश मानिकपुरी ने कहा कि मेरे घर शौचालय नहीं है। मैं अब खुले में शौच करने जाता हूं। निगम के कर्मचारी मुझे पकड़ लेते हैं। मैं शौच के लिए जाता हूं तो दंड वसूल कर मुझे परेशान किया जाता है। संजय नगर कुम्हार पारा का शौचालय बहुत दिनों से बंद है। मैं शौच करने कहां जाऊँ? वहीं शौचालय के पास निवास करने वाले श्रीमती यशोदा बघेल, मनीषा कोठारी, चन्द्ररानी साहू, रंजनी शर्मा, फीन्नी खुटेल, गज्जू यादव, किशन राम ने कहा कि सुलभ शौचालय बंद होने से हमें परेशानी हो रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कई बार शिकायत के बाद भी सुलभ का संधारण कार्य नहीं किया गया है।