फुगड़ी में मोहनी और नारियल फेंक में हिरौंदी अव्वल, शौर्य युवा संगठन ने किया हरेली महोत्सव का आठवां आयोजन

फुगड़ी में मोहनी और नारियल फेंक में हिरौंदी अव्वल, शौर्य युवा संगठन ने किया हरेली महोत्सव का आठवां आयोजन

सांस्कृतिक नीति से होगा संस्कृति एवं कलाओं का संरक्षण- रमशीला

नारी अबला नहीं सबला है- रजनी रजक

उतई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोड़िया में शौर्य युवा संगठन एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में किसान, प्रकृति एवं संस्कृति के सम्मान को समर्पित छग का पहला त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में रविवार को हरेली महोत्सव 8.0 का आयोजन किया गया।

शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने कार्यक्रम के सम्बंध में बताया कि शौर्य संगठन बीते लगभग 12 वर्षों से प्रदेश की संस्कृति एवं कला को संजोए रखने के लिये अनेक आयोजन करते आ रही है। इसी श्रृंखला में लगातार आठ वर्षों से हरेली महोत्सव का आयोजन कर रही है। हरेली महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकृति संरक्षण के कार्यों के साथ विभिन्न स्तरों पर खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है।

इस वर्ष विभिन्न प्रकार के पारम्परिक खेल यथा फुगड़ी, गेड़ी दौड़, फुग्गा फोड़, सुरीली कुर्सी, नारियल फेंक का आयोजन किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी व्यंजन सजाओ और बैला सजाओ प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
शौर्य संगठन सचिव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें क्रमशः महिला वर्ग फुगड़ी में मोहिनी विश्वकर्मा व तोमेश्वरी निषाद, बालिका वर्ग फुगड़ी में दृष्टि साहू, तुलसी निषाद व ईशा निषाद, नारियल फेंक महिला वर्ग में हिरौंदी साहू व रीना साहू, नारियल फेंक पुरुष वर्ग में प्रवीण निषाद व सूरज यादव, फुग्गा फोड़ महिला वर्ग में सुमन निषाद व बिमला यादव, फुग्गा फोड़ पुरुष वर्ग में दीपक यादव व तोपेन्द्र साहू, सुरीली कुर्सी महिला वर्ग में सुमन साहू व अंजू साहू, छग व्यजंन सजाओ में हेमलता साहू सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए सावन झूला एवं सेल्फी जोन भी बनाया गया था जिसका लोगों भरपूर आनंद उठाया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू, अध्यक्षता फलेंद्र पटेल, विशिष्ट अतिथि राकेश हिरवानी कृषि सभापति एवं जनपद ट्रॉफी 2022 संयोजक, लोक गायिका एवं राष्ट्रपति नारीशक्ति सम्मान प्राप्त रजनी रजक, एनवाईके दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, समाजसेवी डॉ सरोज साहू, एनवाईके दुर्ग कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा, दानेश्वरी सिन्हा, पाऊवारा सरपंच वामन साहू, कोकड़ी पूर्व सरपंच रोशन साहू, कोड़िया सरपंच चन्द्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चन्द्राकर, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, रावे समन्वयक विवेक पांडेय, उमेश साहू, दिनेश दीपक, मलेश निषाद, गोवर्धन दीपक, जेपी दीपक, पत्रकार मुकेश साहू, राजेश बंजारे सहित ग्रामपंच एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि सभापति राकेश हिरवानी व ग्राम सहित आसपास के पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हल एवं कृषि औजारों का पूजन कर किया गया।
पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने कहा ग्रामवासियों को हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश विभिन्न संस्कृति से भरा पूरा है। कोई भी समाज बिना संस्कृति एवं कलाओं से स्वस्थ, समृद्ध एवं सम्पूर्ण नहीं हो सकता। इसलिए समृद्ध जीवन का निर्माण करने तथा कला एवं कलाकारों के पोषण के लिए एक सशक्त सांस्कृतिक नीति की आवश्यकता रहती है। शौर्य युवा संगठन द्वारा लगातार संस्कृति संवर्धन के लिए प्रयास किये जा रहे है जो कि प्रसंशनीय है। उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा फहराने के लिए आव्हान भी किया।
कृषि सभापति राकेश हिरवानी ने कहा शौर्य संगठन प्रदेश की परंपराओं को सहेजने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सेवाकार्य कर रहे हैं। शौर्य युवा संगठन द्वारा हरेली महोत्सव का आठवां आयोजन किया गया है जिसमें ग्रामीण महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने एवं मनोरंजन के लिए मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन पिछले साल से जनपद ट्रॉफी की शुरुआत की गई है जिसमे उनके जनपद क्षेत्र के पांचों गांव की महिलाएं विभिन्न आयोजनों में भाग लेती है। इस वर्ष भी इसका आयोजन होगा जिसमें विभिन्न पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।लोक गायिका रजनी रजक ने अपनी सुमधुर गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रजनी रजक जी ने अपनी पूरी बात कविताओं के माध्यम से किया। रजनी जी ने अपने काव्य प्रस्तुति के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने प्रेरित किया एवं शौर्य संगठन के प्रयासों के लिए बधाई दी कहा नारी अबला नहीं है सबला है। हर क्षेत्र में नारियों ने आने हुनर और प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
ग्राम सरपंच चन्द्रभान सारथी, जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, पाऊवारा सरपंच वामन साहू सहित सभी अतिथियों ने हरेली महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र सोनी, चंचल साहू, अनिल, खेमराज, आकाश, ममता, जामिन, लक्ष्मी, अंजू, गायत्री, सिद्दी, यादवेंद्र, खिलेंद्र, छगन, रवि, चिरंजीव, जितेंद्र, ईशु, आंनद, टिकेंद्र, तोपेन्द्र, दीपक, ईश्वर, राकेश,  सुर्दशन, खुमान दीपक, कमलेश, राजेश, नेमचंद, महेंद्र, लेखराम, कवि, लोचन, लिखेश, खुमान भारद्वाज, संदीप, छग कृषि महाविद्यालय धनोरा सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्यगणों का विशेष योगदान रहा।