भिलाई के ठेकेदार ने मजदूर वर्गों का बैंक खाता धोखे से खुलवाकर सट्टे के कारोबार में किया उपयोग, आरोपी गिरफ्तार
पीएफ के नाम पर मजदूरों का बैंक में खाता खुलवाकर महादेव-रेड्डी अन्ना ऑनलाईन सट्टा के लेनदेन का खुलासा
भिलाई। दुर्ग जिला पुलिस द्वारा महादेव व रेड्डी अन्ना ऐप ऑनलाईन सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश में अब तक पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अब बैंक खातों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं मजदूर व गरीब तबके के लोगों को गुमराह कर बैंक खाता खुलवाकर उनका उपयोग ऑनलाईन सट्टा के लेनदेन के उपयोग में लाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार ऑन लाईन सट्टा के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही थी तथा कार्रवाई के दौरान प्राप्त बैंक खातों की जांच सूक्ष्मता से की जा रही थी। बैंक खातों की जांच के दौरान सट्टा कारोबारियों द्वारा मजदूर वर्गों का बैंक खाता धोखे से खुलवाकर सट्टे के कारोबार में उपयोग करना पाया गया। इसी तारतम्य में 1 दिसंबर को प्रार्थी राजकुमारी ठाकुर पति राम प्रसाद ठाकुर उम्र 33 वर्ष निवासी बीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा टैंक द्वारा थाना भिलाई भ_ी उपस्थित होकर लिखित शिकायत दिया कि उनके खाते में पीएफ की राशि जमा करने के नाम पर अनावेदक रोहित सबरवाल उम्र 27 साल निवासी क्वा नं. 11/ए चौहान टाउन जुनवानी स्मृति नगर भिलाई द्वारा मुझे व अन्य साथियों का खाता खुलवाकर मेरे नाम के खाते का दुरूपयोग कर धोखाधड़ी किया गया। प्रार्थिया की शिकायत पर अपराध धारा 420 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक केके कुशवाहा के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। टीम द्वारा प्रार्थिया राजकुमारी ठाकुर से विस्तृत जानकारी एकत्रित की गयी। इससे ज्ञात हुआ कि प्रार्थीया विगत 02-03 वर्षो से ठेकेदार रोहित सबरवाल के पास रोजी मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी। विगत 13 मई 2020 को ठेकेदार रोहित द्वारा हम लोगों को कहा कि पीएफ का पैसा तुम्हारे खाते में आयेगा कहकर काम के दौरान नेहरू भवन सेक्टर-1 में ठेकेदार के द्वारा एक बैंक कर्मचारी को बुलवाकर मेरे तथा अन्य कई मजदूरों का खाता खुलवाया। मेरे द्वारा ठेकेदार रोहित से बैंक पासबुक एवं एटीएम की मांग करने पर टाल मटोल करने लगा। प्रार्थिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा आरोपी रोहित सबरवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी रूप से निरंतर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया एवं बताया कि प्रार्थिया एवं अन्य कई मजदूरों का खाता उसने खुलवाया है। जिसका उपयोग ऑन लाईन सट्टा एप्प महादेव सट्टा एवं अन्य बुक के ट्रांजेक्शन हेतु उपयोग जा रहा था। अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भ_ी से की जा रही है।
इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट से सउनि पूर्ण बहादूर, शमित मिश्रा, प्र. आर.रूमन सोनवानी, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, शहबाज खान, राजकुमार चन्द्रा, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, समीम खान थाना भिलाई भट्टी से उप निरीक्षक आर. डी. गेन्ड्रे, उप निरीक्षक बी. आर. मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।