एस आर हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आज

एस आर हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आज

एस आर हॉस्पिटल द्वारा नंदनी माईन्स मे 02 सितम्बर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन


दुर्ग । S.R.HOSPITAL एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा टाउनशिप मार्केट नंदनी माईन्स मे 2 सितम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 a.m. बजे से शाम 4:00p.m. बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्व. पुष्पा देवी ज्ञानचंद जैन की स्मृति मे विजय वस्त्र भंडार नंदिनी माइन्स एवं एस. आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित कराया जा रहा है।
 
निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे डॉ.एस.पी.केशरवानी (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ. दीपक सिन्हा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. पवन देशमुख (निश्चेतना विभाग ) डॉ.  डॉ. श्वेता रानी प्रसाद ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ छाया भारती (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. सुशान्त कांडे ( जनरल मेडिसिन) द्वारा मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के प्रभारी श्री विजय गवान्डे ( नर्सिंग एडमिनिट्रेटर) ने शिविर के बारे मे बताया कि यहाँ मानव सेवा के उद्देश्य से इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एस.आर. हॉस्पिटल द्वारा आस पास के क्षेत्र मे लगाया जाता रहा है। संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाना है । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि एस.आर. हॉस्पिटल मे मरीजों का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सहायता योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राशन कार्ड मे ईलाज किया जाता है ।

अस्पताल के मेडीकल डॉयरेक्टर डॉ घनेश जैन ने बताया कि यदि कोई संस्था या कोई सज्जन जनहित में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करना चाहता है तो अस्पताल में सम्पर्क कर सकता है |


हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर

 6262613200
6262613300
6262613400