बीएसपी के आयरन जोन में समस्याओं का अंबार, बैठक में कर्मचारियों ने दी जानकारी 

भिलाई इस्पात मजदूर संघ करेगा सीजीएम से चर्चा

बीएसपी के आयरन जोन में समस्याओं का अंबार, बैठक में कर्मचारियों ने दी जानकारी 

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के आयरन जोन में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। वहीं कार्यस्थल पर घटना - दुर्घटना का भी जोखिम बना हुआ है। इस बात की जानकारी भिलाई इस्पात मजदूर संघ की कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में सामने आई है। इन समस्याओं के निवारण हेतु भिलाई इस्पात मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही आयरन जोन के मुख्य महाप्रबंधक ( सीजीएम ) से मुलाकात करेंगे।
 भिलाई इस्पात संयंत्र की मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने अपने वायदे के अनुसार संयंत्र कर्मचारियों को कार्यस्थल पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास तेज कर दिया है। इसी कड़ी में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में आयरन जोन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लास्ट फर्नेस, सिटरिंग प्लांट 2 एवं 3, ओवर हैंडलिंग प्लांट और एसजीपी में पदस्थ कर्मचारियों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दी। कर्मचारियों ने इस दौरान अपनी मांग और समस्या की ओर खुलकर यूनियन का ध्यानाकर्षण कराया।
    बैठक में यह बात सामने आई कि सिटरिंग प्लांट 2 एवं 3, ओएचपी और ब्लास्ट फर्नेस में जो कन्वेयर बेल्ट का एरिया है, उसके कालम के आसपास डस्ट जमा होने से पिलर असुरक्षित है। इसलिए कार्यक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से डस्ट की सफाई शीघ्र आवश्यक है। इसके साथ ही निकलने वाले डस्ट को भी कंट्रोल किया जाना जरूरी है। श्रमिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 1 हास्पिटल में केजुअल्टी को शुरू करने एवं सुरक्षा के लिहाज से कर्मचारियों के वेलफेयर को पुनः शुरू करने की मांग रखी गई। इसी तरह न्यूरो ओपीडी को लेकर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था बनाने की मांग कर्मचारियों ने की।
 भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू व महामंत्री रवि शंकर सिंह ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की जो भी समस्या और मांगें सामने आई है, उसका निराकरण कराया जाएगा। इसके लिए यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही आयरन जोन के मुख्य महाप्रबंधक तापस दासगुप्ता से मुलाकात करेगा। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह, उमेश मिश्रा, प्रदीप कुमार पाल, सोम भारती, विनोद उपाध्याय, गंगाराम चौबे, अनिल कुमार जैन, राजेश बघेल प्रमोद कुमार राय जनक ठाकुर के. शेषगिरी, अनिल कुमार शुक्ला, मनीष, अशोक कुमार, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, प्रकाश अग्रवाल, रजनीश कुमार सिंह, भागचंद मालवा, संजय सिंह, नरोत्तम प्रसाद, पी. जोगाराव, वेगी अविनाश, हंसराज मीणा, रवि शंकर कुर्रे, वशिष्ठ वर्मा, शारदा गुप्ता, हरिशंकर चतुर्वेदी सहित अनेक कर्मचारी और यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।