पुरानी रंजीश को लेकर प्राणघातक हमला, दुर्ग पुलिस ने नाबालिग सहित 9 लोगों को पकड़ा
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को धारा 307, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/11/2022 के रात 8 बजे थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की प्रार्थी के घर के पास लुचकीपारा वार्ड नंबर 07 दुर्ग में आकाश शर्मा पिता स्व. विनोद शर्मा निवासी वार्ड नंबर 07 लुचकीपारा दुर्ग को नरेश साहू, प्रवीण साहू, शंकर साहू, तुलेश साहू, अकुश यादव, निखिल यादव, साहिल यादव, आशीष यादव एवं अपचारी बालक द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार वस्तु से आकाश शर्मा को पीठ में, पेट में, सीना में एवं शरीर के अन्य जगह पर मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक एस. एन. सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपीगण नरेश साहू, प्रवीण साहू, शंकर साहू, तुलेश साहू, अकुश यादव, निखिल यादव, साहिल यादव, आशीष यादव एवं अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक देवादास भारती, प्र.आर. हरीशचंद, आरक्षक लव पाण्डेय आलउद्दीन एवं मिथलेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।