चाकू की नोक पर बाइक लूटने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार
थाना छावनी क्षेत्र में घटित मोटर सायकल लूट के मामले का खुलासा
लूटी गयी बाईक व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी की संयुक्त कार्यवाही
भिलाई। दिनांक 31.07.2022 को प्रार्थी अभय कुमार पिता वेद प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी निषाद सेवा समिति के पास मिलन चौक कैम्प 02 भिलाई जिला दुर्ग ने थाना छावनी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 07 AY 1306 में बैठकर सुपेला मंडी से अपने घर आ रहा था कि उसी समय निषाद सेवा समिति के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रोक कर चाकू निकालकर, डरा-धमकाकर उसकी मोटर सायकल को लूट कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 333 /2022, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा लूट के मामलें में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा. पु. से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्विकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए. सी. सी. यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थाना छावनी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। लूट के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। घटना स्थल के आस-पास पूछताछ करने पर विशेष सूत्रों से पता चला कि मोटर सायकल लूट की घटना को अंजाम देने वाला संदेही शुभम मराठा है। जिसे उक्त मोटर सायकल में जाते हुए देखा गया है कि सूचना पर टीम द्वारा संदेही शुभम मराठा की पतासाजी की गयी। इसी दौरान सूचना मिली की शुभम मराठा नंदनी रोड़ में अंग्रेजी शराब दुकान के आस-पास कहीं खड़ा है कि सूचना पर टीम द्वारा नंदनी रोड़ में मोटर सायकल पर जाते समय शुभम मराठा को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिससे आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का चाकू एवं लूटी गयी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG 07 AY 1306 काले रंग की जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से सउनि अजय सिंह, प्र. आर. जशपाल सिंह एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, रमेश पाण्डेय, अमित दुबे, प्रदीप यादव, नितिन सिंह, अरविन्द मिश्रा, राकेश अन्ना, एवन बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
नाम गिरफ्तार आरोपी :
शुभम तगड़े उर्फ मराठा पिता दिनेश तगड़े उम्र 22 वर्ष पता जुगनू किराना स्टोर के पास मिलन चौक कैम्प 02 भिलाई