चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामलों के 11 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से मोबाईल नम्बरों के अज्ञात धारकों द्वारा बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो (चाईल्ड पोर्नोग्राफी) अपलोड कर प्रसारित करने के प्रकरण जांच हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर को प्राप्त हुए थे तथा प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करते हुए मोबाईल नम्बरोें के अज्ञात धारकों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत सायबर विंग द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित किया गया तथा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं संबंधित थानों की संयुक्त टीमों द्वारा रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही का विवरण
01. थाना पण्डरी के अपराध क्रमांक 256/22 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी सुरेश चंद पिता जलसिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कराही थाना फतेहपुर सिकरी जिला आगरा हाल पंचवटी नगर कांपा थाना पण्डरी रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है।
02. थाना कबीर नगर के अपराध क्रमांक 117/22 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी सरोज साहू पिता रामकुमार साहू निवासी अटल आवास बलाॅक नं. 10 कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है।
03. थाना मंदिर हसौद के अपराध क्रमांक 777/22 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी विनय कुमार यादव पिता राम कुमार यादव निवासी गिरोद ग्राम टेकारी मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया।
04. थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 312/22 धारा 67, 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 15 पाॅक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी अतुल राव पिता पुनोलिक नासारे निवासी 52/540 भीम नगर सुन्दर नगर वार्ड नं. 66 रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग मोबाईल व सिम फोन जप्त किया गया।
05. थाना खमतराई के अपराध क्रमांक 512/22 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी बबलू गोस्वामी पिता हेमगिरी गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी फाफाडीह चैक थाना गंज रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया।
06. थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 537/22 धारा 67, 67(ख) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी योगेश वर्मा पिता कार्तिक राम वर्मा उम्र 21 साल निवासी ग्राम केसला वार्ड क्र 20 म.नं. 501 थाना खरोरा रायपुर को गिरफ्तार कर 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया।
07. थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 400/22 धारा 67(ए) आई.टी. एक्ट एवं 292 भादवि.के प्रकरण में आरोपी मोह. अंसारी पिता मोह. मुमताज अंसारी उम्र 24 साल निवासी जैन मंदिर के पीछे सांकरा, थाना धरसींवा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व सिम को जप्त किया गया।
08. थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 401/22 धारा 67(ए) आई.टी. एक्ट एवं 292 भादवि. के प्रकरण में आरोपी भेनू यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 02 टाण्डा अकोली थाना धरसींवा को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व सिम को जप्त किया गया।
09. थाना धरसींवा के अपराध क्रमांक 402/22 धारा 67(ए) आई.टी. एक्ट एवं 292 भादवि. के प्रकरण में आरोपी रोहन धुरंधर पिता पवन धुरंधर उम्र 19 साल निवासी लोधीपारा चैक थाना पण्डरी रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व सिम को जप्त किया गया।
10. थाना डी.डी. नगर के अपराध क्रमांक 375/22 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी विजय वर्मा पिता स्व. एस. एल. वर्मा निवासी वार्ड नं. 63 भाठागांव चैक रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग सिम कार्ड जप्त किया गया है।
11. थाना गोलबाजार के अपराध क्रमांक 165/22 धारा 67, 67(ख) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी शुभम सिंह पिता भगवान सिंह निवासी 12, शास्त्री बाजार थाना गोलबाजार रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त किया गया है।