नेत्र दान कर दो अंधेरी जिंदगियों को रौशनी दे गए पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी
भिलाई। पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी जीवन भर लोगों की सेवा करते रहे और निधन के बाद भी नेत्रदान कर दो नेत्रहीन लोगों के जीवन को रौशन कर समाज के लिए मिसाल बन गए।
गौरतलब हो कि नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान का संकल्प लिया था। निरंकारी के निधन का समाचार मिलते ही नवदृष्टि फाउंडेशन ने निरंकारी परिवार से मिलकर बताया कि भजन सिंह निरंकारी जी की यह इच्छा थी कि उनके नेत्रों को दान किया जाए । इस पर भजन सिंह के पुत्र संदीप निरंकारी ने परिवार के मुखिया की इच्छा का सम्मान करते हुए नेत्रदान हेतु सहमति दी।
जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम के निर्देश पर जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक, अरुण सिंह, शत्रुहन सिन्हा, विवेक सोनी, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज पहुँचे और निरंकारी की आंखों का कॉर्निया कलेक्ट किया। इस मौके पर निरंकारी के पुत्र संदीप निरंकारी ने कहा आज भले ही उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके नेत्रों से दो परिवारों को नया जीवन मिलेगा। उनके पिता जीवन भर लोगों की सेवा करने की प्रेरणा पूरे परिवार को देते रहे और अब उनके नेत्रदान से समाज प्रेरणा लेगा। नेत्रदान में डॉ विवेकन पिल्लई, विवेक कसार, सुशील भारद्वाज ने सहयोग किया।