विहिप व बजरंग दल ने वेंकटेश्वरा टाकीज का किया घेराव
इंटरवेल के दौरान किसी धर्म विशेष का किया जा रहा था प्रचार-प्रसार
भिलाई। भिलाई सुपेला स्थित श्री वेंकटेश्वरा टॉकीज पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टॉकीज का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने सिनेमा घर प्रबंधक के खिलाफ धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर उपस्थित सीएसपी राकेश जोशी को ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल दुर्ग के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि टॉकीज में इंटरवेल के दौरान किसी विशेष धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कहीं न कहीं यह धर्मांतरण कराने के एजेंडे के तहत ही किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से दुर्ग जिले में बढ़ते धर्मांतरण के मुद्दे में हलचल बनी हुई है। आरोप है श्री वेंकटेश्वरा टॉकीज में फिल्म आरआरआर लगी है। इस फिल्म में इंटरवेल के दौरान पांच मिनट का ब्रेक में विज्ञापन आता है। इसमें ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि यीशू की शरण में एक न एक दिन सभी को आना होगा। इस विज्ञापन को बंद कराने और इस तरह के कृत्य के विरोध में टॉकीज का घेराव किया गया है। विरोध के बाद इस विज्ञापन को बंद कराया गया है। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल को लोगों से इसकी शिकायत मिल
रही थी।
प्रदर्शन में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ज्योति शर्मा, विहिप जिला मंत्री कमल साव, जिला सह संयोजक रवि भारती, कुशल तिवारी, रूद्र मिश्रा, रितिक सोनी, अनिल बेहरा, संजीव चौबे, खब्बू पंडा, अतीश गौर, शेखर, दीपक कुलकर्णी, राकेश यादव, नंदन ओझा, राजा सिंह, संजय सिंह ठाकुर, अनिल व राहुल बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।