दुर्ग में अमानत में खयानत का बड़ा खुलासा: 27 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में अमानत में खयानत का बड़ा खुलासा: 27 लाख का माल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। अमानत में खयानत के एक बड़े मामले में दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक कुल 27 लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया जा चुका है। यह कार्रवाई पहले से दर्ज प्रकरण के तहत की गई है, जिसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ट्रक के माध्यम से ले जाया जा रहा एचडी वायर और बाइंडिंग वायर, कुल 12 टन 50 किलो माल को गंतव्य तक न पहुंचाकर आपसी साजिश के तहत बेच दिया। यह माल मित्तल इंडस्ट्रीज रसमड़ा से मौली उद्योग पुणे ले जाया जाना था।

जांच में सामने आया कि ट्रक चालक और अन्य आरोपियों ने फर्जी किरायानामा बनाकर माल को स्क्रैप बताकर बेच दिया। स्क्रैप कारोबारी के जरिए यह माल ओम साईं इंडस्ट्रीज भिलाई पहुंचाया गया, जहां फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने मामले में 6 लाख 56 हजार 699 रुपये कीमत का वायर, नकद राशि, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त ट्रक जब्त किया है। जब्त ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है। अब तक कुल 27 लाख रुपये का माल बरामद किया जा चुका है। इस कार्रवाई में थाना पुलगांव और चौकी अंजोरा स्टाफ की अहम भूमिका रही। पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

आरोपी

  1. सुरेन्द्र यादव पिता नान्तू यादव उम्र 50 साल पता वीर सवकार नगर हिरापुर मकान नं. 1083 थाना कबीर नगर जिला रायपुर छ.ग. (स्क्रैप वाला)
  2. दिनेश कुमार अग्रवाल पिता स्व. कमल किशोर अग्रवाल उम्र 48 साल पता हाउसिंग बोर्ड एसबीआई बैंक के पीछे भिलाई दुर्ग हालपता ओम सांई इण्डस्ट्रीज भिलाई जिला दुर्ग (फैक्ट्री मालिक)