ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 4 के अध्यक्ष बने सौरभ दत्ता, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का लिया संकल्प

भिलाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 4 के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर सौरभ दत्ता ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही वे छात्र हितों की लड़ाई लड़ते हुए छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े रहे हैं और संगठन में प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर रहकर कार्य करने का अवसर मिला।

सौरभ दत्ता ने बताया कि युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है। वे भिलाई शहर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए युवा कांग्रेस चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा के प्रथम युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।

उन्होंने कहा कि 25 वर्ष की आयु में सेक्टर-6 से पार्षद निर्वाचित होकर जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 4 के अध्यक्ष के रूप में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सौरभ दत्ता ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।

