खुर्सीपार गेट के पास दो ट्रकों की टक्कर, ऑयल लीक, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर तैनात


भिलाई। दुर्ग जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। खुर्सीपार गेट के पहले दो भारी वाहनों के बीच आपसी टक्कर हो गई। टक्कर में एक ट्रक, जो टायर निर्माण में इस्तेमाल होने वाला ऑयल लेकर चेन्नई जा रहा था, क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें से ऑयल का रिसाव शुरू हो गया।

हालात को देखते हुए तुरंत अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं, जो लगातार स्टैंडबाय में तैनात हैं ताकि किसी भी तरह की आग या विस्फोट की स्थिति को रोका जा सके।

ऑयल लीक होने के कारण इलाके में खतरा बना हुआ था, लेकिन दमकल कर्मियों की सतर्कता से स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है। आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और राहत व सुरक्षा कार्य जारी है।

