सेक्टर 10 में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट
विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड वासियों के साथ किया भूमि पूजन
भिलाई। सेक्टर 10 भिलाई में आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भिलाई नगर विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर 10 लाख की लागत से बनने वाले बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के बाद गायक देवेंद्र यादव वार्ड वासियों के साथ बैठकर वार्ड की समस्याओं पर चर्चा की और वार्ड वासियों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान वार्ड वासियों ने क्षेत्र में बोर खनन करने की मांग की जिस पर गृह नगर विधायक देवेंद्र यादव ना तत्काल बोर खनन करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही बोर खनन कर दिया जाएगा इस दौरान विनय नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद सुभद्रा सिंह, पार्षद पति अनिल सिंग,जोन अध्यक्ष राजश्री उपलपवार, अंजू साहू, अभय सोनी, नीरज सोनी, ज्योति गुप्ता,अलमदद सोसाइटी अध्यक्ष अंजुम, सुमति सिंहा, केसाइया कोण्ट्री, डॉ प्रदीप चौधरी, एन के उपाध्यक्ष, डॉ आरती चौधरी, गिरी नायडू, नीलकंठ तांडी, कमल पांडे, रागबेन्द्र साहू, ब्रह्मदेव पटेल आदि उपस्थित थे।
काम नहीं करने वालो ठेकेदार पर ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश
पार्षद सुभद्रा सिंह व उनके पति अनिल सिंह ने बताया कि वार्ड में कई विकास कार्य स्वीकृत है जिनका वर्क आर्डर भी हो चुका है लेकिन ठेकेदार उस काम को समय पर नहीं कर रहे हैं इस वजह से क्षेत्र की जनता को बड़ी समस्या हो रही है मामले की शिकायत पर विधायक देवेंद्र यादव ना संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वर्क आर्डर मिलने के बाद भी जो ठेकेदार काम पूरा नहीं कर रहे हैं या काम शुरू नहीं किए हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाए और नया टेंडर निकाला जाए सप्ताह भर के अंदर ब्लैक लिस्टेड का नया टेंडर निकालने का निर्देश दिया गया।
विकास कार्यों की घोषणा भी
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा के दौरान वार्ड वासियों ने विभिन्न विकास कार्य की मांग की जिस पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपने विधायक निधि से 3-30 लाख के करीब पांच विकास कार्य को जल्द पूरा कराने के लिए घोषणा की है संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिया कि वह फाइल तैयार करें ताकि जल्द काम शुरू किया जाए और जनता की मांग पूरी हो सके।
00000