आईएएस , आईपीएस, थाना प्रभारी सहित 153 लोगो ने किया रक्तदान 

शहीदों की 13 वी बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन

आईएएस , आईपीएस, थाना प्रभारी सहित 153 लोगो ने किया रक्तदान 

शहीदों के सम्मान में मानपुर पुलिस , DRG , आईटीबीपी, छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन और क्षेत्र के लोगो ने 153 यूनिट रक्तदान किया
मानपुर। 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा के कोरकोटटी क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वी के चौबे सहित 29 जवानो की शहादत को नमन करते हुए मानपुर पुलिस के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम, भजन कीर्तन व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों को याद करते हुए सभी की आंखे नम हो गयी। देश भक्ति गीतों, शहीद जवान जिंदाबाद और भारत माता के नारों से मानपुर गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव इंदर शाह मंडावी , ओएसडी मोहला मानपुर आईएएस  एस जयवर्धने,  ओएसडी मोहला मानपुर आईपीएस वाय अक्षय कुमार, आईटीबीपी सीईओ एस जीजू,  एसडीएम अमित योगी, एसडीओपी हरीश पाटिल , थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट , औंधी थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो , खड़गांव नरेश मिश्रा, कोहका थाना प्रभारी गणेश यादव , सीता गांव थाना प्रभारी , योगेश्वर वर्मा , मदनवाडा थाना प्रभारी सुरेंद्र नेताम समस्त थाना स्टाफ , डीआरजी टीम, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई मानपुर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शहीदों के सम्मान में मानपुर थाना में रक्तदान का आयोजन किया गया था। जिसमे विशेष तौर पर मोहला मानपुर चौकी के ओएसडी एस जयवर्धने, ओएसडी वाय अक्षय कुमार, जनपद अध्यक्ष दिनेश मंडावी, थाना प्रभारी मानपुर लक्ष्मण केंवट सहित 153 लोगो ने रक्तदान किया।
सभी रक्तदाताओं को पुलिस विभाग के तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानपुर चौक पर मानपुर के पांच भजन मंडली के द्वारा 12 घण्टे का भजन कीर्तन कर श्रद्धाजंलि दिया गया।