एनएसपीसीएल की वार्षिक सांस्कृतिक मीट 2025 दुर्गापुर में, टैगोर की कृतियों पर आधारित नृत्य नाटिका होगी आकर्षण

एनएसपीसीएल की वार्षिक सांस्कृतिक मीट 2025 दुर्गापुर में, टैगोर की कृतियों पर आधारित नृत्य नाटिका होगी आकर्षण

भिलाई। एनएसपीसीएल की वार्षिक सांस्कृतिक मीट 2025 का आयोजन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित सृजनी ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस मौके पर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कृतियों पर आधारित प्रसिद्ध नृत्य नाटिका ‘चंडालिका’ और रिदम डांस बैले की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम का निर्देशन सुप्रसिद्ध नृत्यमणि मिथुन दास कर रहे हैं। यह सांस्कृतिक आयोजन 20 दिसंबर 2025 को सृजनी ऑडिटोरियम, दुर्गापुर में आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक मीट में दुर्गापुर, राउरकेला और भिलाई, छत्तीसगढ़ से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। खास बात यह है कि कार्यक्रम में एनएसपीसीएल भिलाई के कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के प्रतिभावान कलाकार भी मंच पर नजर आएंगे। समस्त एनएसपीसीएल प्रबंधन, नृत्य निर्देशक मिथुन दास और गीत वितान कला केंद्र छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।