राधिकानगर में स्लाटर हाउस का प्रस्ताव रद्द, जनता के दबाव में झुका प्रशासन

राधिकानगर में स्लाटर हाउस का प्रस्ताव रद्द, जनता के दबाव में झुका प्रशासन

भिलाई। महापौर परिषद की बैठक में राधिकानगर पॉश कॉलोनी में बूचड़खाना यानी स्लाटर हाउस शुरू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। यह फैसला आम जनता के कड़े विरोध के बाद लिया गया।

दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता मदन सेन के नेतृत्व में वार्डवासियों ने स्लाटर हाउस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कॉलोनी में कैंडल मार्च निकाला गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसे स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिला। लोगों का साफ कहना था कि रिहायशी और पॉश इलाके में बूचड़खाना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। लगातार बढ़ते विरोध और जनभावनाओं को देखते हुए प्रशासन को आखिरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा। महापौर परिषद की बैठक में प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह जनता की एकजुटता की जीत है और भविष्य में भी ऐसे जनविरोधी निर्णयों का डटकर विरोध किया जाएगा।

नगर पालिक निगम भिलाई महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में शहर के सफाई व्यवस्था, डोम शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, भूखण्डों का 30 वर्षीय लीज, गौ आश्रय केन्द्र, सर्विस रोड निर्माण कार्य कराये जाने सहित विभिन्न एजेंडा महापौर परिषद से पारित किए गए। निगम क्षेत्रांतर्गत जोन 1 से 5 तक आने वाले वार्डो में स्कोप आफ वर्क अंतर्गत नाली, सड़क बाजार एवं तिपहिये रिक्शे/ई-रिक्शा से आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य तथा अन्य कार्य के लिए कार्य आधारित निविदा के संबंध में। 15वें वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटी अंतर्गत जटायु मशीन क्रय करने, जोन 3 अंतर्गत वार्ड 37 छावनी थाना के सामने लाल मैदान में डोम शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति मिली। जोन 2 वैशाली नगर अंतर्गत वार्ड 22 कुरूद में एस.एल.आर.एम. सेंटर के पास स्थित गौ आश्रय केन्द्र का संचालन एवं रखरखाव कार्य के लिए सहमति बनी। वार्ड क्रं. 18 कान्ट्रेक्टर कालोनी लाल बहादुर शास्त्री हास्पिटल से साक्षरता चौक तक सर्विस रोड का चौडीकरण एवं डामरीकरण कार्य की स्वीकृति एवं वार्ड 54 सेक्टर 1 विवेकानंद उद्यान में मॉडर्न सियान सदन निर्माण कार्य किए जाने की चर्चा कर स्वीकृति मिली है। जोन 1 नेहरू नगर अंतर्गत कोसानगर रेल्वे स्टेशन शहरी गौठान के पश्चिम में नाला चैनलाईजेशन कार्य किए जाने के संबंध में परिषद से सहमति मिली है। उपरोक्त सभी कार्य कराये जाने महापौर परिषद के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान किये है।  नवनिर्मित स्लॉटर हाउस राधिका नगर के संचालन एवं स्थल के संबंध में विशेष चर्चा हुई, चर्चा अनुसार इस संबंध में विशेष टीम गठित किया जाना है।
         महापौर परिषद की बैठक में लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, एकांश बंछोर, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, रीता सिंह गेरा, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार दोहरे, जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, लेखाधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।