4 शराब कारोबारी गिरफ्तार, 89 पौवा और 11,250 नकद जब्त

धमधा। पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई 11 जनवरी 2026 को की गई, जब पुलिस को धमधा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी की। पहली कार्रवाई ग्राम दारगांव बिरोदा रोड पर की गई, जहां झूनउ निर्मलकर को अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से 29 पौवा शराब और बिक्री की नकदी 300 रुपये जप्त की गई। दूसरी कार्रवाई रघुनाथ होटल धमधा के पास की गई, जहां यशवंत यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उसके कब्जे से 30 पौवा शराब और 700 रुपये नकद बरामद किए गए। तीसरी कार्रवाई गोबरा दारगांव मुख्य मार्ग मोहलई तिराहा पर हुई, जहां रामायण यादव और रामचन्द्र यादव को पकड़ा गया। इन दोनों के पास से 30 पौवा देशी शराब और 1350 रुपये नकद जप्त किए गए। पुलिस ने चारों आरोपियों से कुल 89 पौवा शराब और अवैध बिक्री की नकद रकम 11,250 रुपये जप्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1-झूनउ निर्मलकर 50 वर्ष ग्राम दारगांव, धमधा
2-यशवंत यादव 34 वर्ष ग्राम दारगांव, धमधा
3-रामायण याउव, 42 वर्ष
4-रामचन्द्र यादव 36 वर्ष ग्राम दारगांव, धमधा

