वन मंडल कार्यालय से शासकीय दस्तावेज चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

बहुमूल्य शासकीय दस्तावेज को रद्दी भाव में 60000/- रू. में बेचा

वन मंडल कार्यालय से शासकीय दस्तावेज चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
02 चौकीदार और 03 रद्दी खरीददार सहित कुल 09 आरोपी गिरफ्तार, 01 आरोपी फरार,
दुर्ग। दिनांक 08.04.2022 के वन विभाग दुर्ग की संलग्नाधिकारी कुमारी मोना महेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वनमंडल कार्यालय पांच बिल्डिंग के समीप पुराने शासकीय भवन में शासकीय अभिलेख दस्तावेज ( लगभग 40 वर्ष पुराना ) वर्ष 2012 से बोरी, रेक, पेटी, अलमारी में रखा गया था, दिनांक 15.03.2022 को स्थापना शाखा प्रभारी द्वारा उक्त भवन से आवश्यकता अनुसार पुराने अभिलेख ढूढ़ने गये, उस वक्त समस्त शाखाओं के अभिलेख भवन में उपलब्ध थे, दिनांक 08.04.2022 के समय 04.00 बजे स्थापना शाखा प्रभारी के द्वारा दुर्ग वन मंडल की संलग्नाधिकारी कुमारी मोना महेश्वरी को बताया गया, संलग्नाधिकारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को चोरी की सूचना से अवगत कराया गया, और दिनांक 09.04.2022 को चौकी पदमनाभपुर में जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई गई, पदमनाभपुर चौकी प्रभारी वैभव बैंकर परि. भा.पु. से. द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को चोरी की सूचना से अवगत कराया गया।

उसके बाद उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र यादव भा.पु. से. एवं क्राईम डीएसपी श्री नसरउल्लहा सिद्दकी, के निर्देशन में एवं श्री वैभव बैंकर परि. भा.पु. से. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी के घटना स्थल निरीक्षण के उपरांत आसपास के लोकल चोर होने का अनुमान लगाया गया। इसी तारतम्य में चौकी
पदमनाभपुर में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को मुखबिर से सूचना मिली की देवारपारा के जीतू देवार एवं उसे साथी बोरियों में भराकर कुछ दस्तावेज अपने घर में छुपाकर रखे है, तब विशेष टीम द्वारा चारो तरफ से घेरकर जीतू देवार, करण देवार, अर्जुन नेवाल, गोलू देवराज को पकड़ा गया और उनकी निशानदेही पर मिनाक्षी नगर दुर्ग निवासी कबाडी सुभाषचंद अग्रवाल, रावणभाठा सुपेला निवासी कबाडी शम्भु निगम एवं दुर्ग गयानगर निवासी कबाडी देवानंद सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों से 31 बोरियों में कुल 21 क्विंटल से ज्यादा शासकीय अभिलेख और दस्तावेज बरामद किया गया। जिसकी अनुमनित किमत लगभग 60000/- रू. आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक श्री भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री गौरव तिवारी, उप निरीक्षक श्री धरम मडावी, सउनि विनय रजक, सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि पूर्ण बहादुर प्र. आर. शिव दुबे आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, किशोर सोनी, चित्रसेन साहू, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू, योगेन्द्र चन्द्राकर, शरद सिंह, अनुप शर्मा, पन्नेलाल, मिथलेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीः -
(01) गोलू देवराज पिता राम प्रसाद देवराज उम्र 30 साल साकिन कसारीडीह वार्ड 44 देवार मोहल्ला पदमनाभपुर दुर्ग
( 02 ) जीतु देवार पिता नौभैया देवार उम्र 24 साल साकिन कसारीडीह वार्ड 44 वार मोहल्ला पदमनाभपुर दुर्ग
(03) करण देवार पिता होशियार देवार उम्र 22 साल साकिन कसारीडीह वार्ड 44 देवार मोहल्ला पदमनाभपुर दुर्ग
(04) अर्जुन नेवला पिता लव नेवला उम्र 22 साल साकिन कसारीडीह वार्ड 44 देवार मोहल्ला पदमनाभपुर दुर्ग
खरीददार:
(01) सुभाषचंद अग्रवाल पिता स्व. प्रसन्न कुमार अग्रवाल उम्र 62 साल साकिन वृन्दा नगर बोरसी पदमनाभपुर दुर्ग
(02) शम्भु दयाल निगम पिता रामकृपाल निगम उम्र 41 साल साकिन रावनभाठा सुपेला दुर्ग ( 03 ) देवानंद सोनी पिता स्व. कन्हैयालाल सोनी उम्र 60 साल साकिन गली नं. 03 गयानगर
दुर्ग चौकीदारः
(01) रामसाय साहू पिता स्व. भुवनलाल साहू उम्र 60 साल साकिन कोलिहापुरी थाना पुलगांव दुर्ग
( 02 ) मनीराम साहू पिता स्व. गोहाराम साहू उम्र 49 साल साकिन ग्राम पोटिया थाना उत दुर्ग
फरार आरोपीः
(01) राजा उर्फ सलमान उर्फ शहबाज खान रेल्वे स्टेशन दुर्ग