धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार बदमाश को दुर्ग पुलिस ने भेजा जेल

धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार बदमाश को दुर्ग पुलिस ने भेजा जेल

दुर्ग। क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घुमने वाले बदमाश शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी को थाना मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में  संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं  बैंकर वैभव रमणलाल ( भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर विपिन रंगारी के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 13/11/2022 को पेट्रोलिंग दौरान मिली मुखबिरी सूचना कि सुलभ शौचालय के सामने ग्रीन चौक के पास मोहन नगर में शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी नाम का व्यक्ति स्टीलनुमा धारदार नुकीला चाकू लेकर घूम रहा है । की सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल रवाना हुई जहा आरोपी को पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर समक्ष गवाहन हिरासत में लिया गया आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित आकार का एक स्टीलनुमा धारदार नुकीला चाकू को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी पिता स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह नागवंशी उम्र 30 वर्ष साकिन पेट्रोल पंप के पीछे मकान नं. 347 ग्रीन चौक दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को विधिवत गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 421/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्र. आर. मनीष अग्निहोत्री क्र. 1494 आर. प्रशांत पाटनकर क्र. 44 एवं चालक आर. नवीन यादव क्र 238 की भूमिका सराहनीय रही।