मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाशता युवक गिरफ्तार

मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाशता युवक गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में लगातार अभियान कार्यवाही जारी रखते हुए आज दिनांक 04.12.22 को चौकी पदमनाभपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिला कि रविशंकर स्टेडियम के पीछे खण्डहर नूमा कमरा के पास एक व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल रखकर बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश कर रहा है जो मुखबिर की सूचना तस्दीकी हेतु चौकी पदमनाभपुर से तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम खिलेश्वर ठाकुर उर्फ मोनू पिता स्व. श्याम सुंदर ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम रखना गुण्डरदेही थाना अर्जुदा जिला बालोद का रहने वाला बताया जिसके पास से खंडहर नूमा कमरा से मो.सा. हीरो होण्डा सीडी डिलक्स कं सीजी 07 एल एन 0588 एवं लाल रंग का मो.सा. पैशन प्रो. बिन नंबर के संबंध में पूछताछ किया गया कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उक्त सामग्री चोरी का होने के संदेह के आधार पर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 41(1 +4 ) जाफौ / 379 भादवि का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही किया गया ।