दुर्ग जिले के एक व्यक्ति सहित भारत के 4 लोगों को सऊदी अरब के दमन में बनाया गया है बंधक
परिवार जनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपनों को भारत वापसी लाने की अपील
दुर्ग। दुर्ग जिले की एक व्यक्ति सहित अलग-अलग राज्यों के कुल 4 लोगों को सऊदी अरब के दमन स्थित कंपनी में बंधक बना लिया गया है। बंधक बनाए गए लोगों ने वीडियो कॉलिंग और पत्र लिखकर भारत वापसी की गुहार लगाई है। बंधक बनाए गए लोगों में दुर्ग के गोपाल सिंह साहू सहित दूसरे राज्यों के गौतम यादव, हेम प्रताप पटेल और एक अन्य शामिल है।
गोपाल साहू पिता अनुज साहू निवासी ग्राम डोमा जिला दुर्ग थाना बोरी एवं अन्य 3 साथी को दमन सेंट्रल कास्ट फैक्ट्री न्यू इंडस्ट्री एरिया दमन 31412,p.o.box 4794 मैं नौकरी दिलाने हेतु नीरज सोनी निवासी ढांचा भवन कुरूद जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा एक लाख रुपए लेकर सऊदी भेजा गया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद परिस्थिति विपरीत थी ना वहां रहने का ठिकाना और ना ही खाने पीने की कोई ढंग की व्यवस्था नहीं सोने के लिए जगह दी जा रही , उन्होंने बताया कि हम से लगातार जबरदस्ती वहां 18 से 20 घंटे लगातार काम लिया जा रहा है। जो कि उनके लिए करपाना संभव नहीं हो पा रहा है, भारी शोषण से त्रस्त होकर घर वालों को वीडियो एवं पत्र के माध्यम से वापस भारत बुलाकर जान बचाने की बात कही है, पीड़ित व्यक्तियों के परिवार वालों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि वे उन लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने में उनकी मदद करें।
साउदी पहुंचने पर पता चला की कर्मचारियों से अमानवीय व्यवहार लिया जाता है सोने खाने का कोई ठिकाना नही है लगातार 18 से 20 घंटे कार्य करवाया जाता है जो कर पाना संभव नही है गोपाल ने वापस जाने की बात कही तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और वहाँ के कंपनी के प्रबंधक ने वापस जाने के एवज में एक लाख रुपए माँग की गोपाल ने परिजनों से एक लाख ट्रांसफ़र द्वारा मंगा कर दिया तो भी उसे वापस जाने नही दिया जा रहा है जिसका गोपाल ने वीडियो भी जारी किया गोपाल के साथ वहाँ अन्य राज्य के चार लोग भी बंधक है वीडियो के माध्यम से वापसी के लिए मदद की फ़रियाद की है परिजन हताश हो कर युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नितेश साहू को घटना बताई नितेश ने उक्त विषय को लेकर परिजनों के साथ जन दर्शन में निवेदन किया है साथ ही एक आवेदन राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को भी सौपा है राज्य सभा सांसद ने उक्त विषय के संबध में चिट्ठी विदेश मंत्रालय को लिखी है ताकि गोपाल की सकुशल वापसी छत्तीसगढ़ हो सके ।