पिकअप वाहन से चोरी का लोहा ले जाते आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग। चौकी पदमनाभपुर पुलिस ने पीकप वाहन में चोरी की लोहे का समान ले जाते व्यक्ति को पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में लगातार अभियान कार्यवाही जारी रखते हुए आज दिनांक 13.11.22 को चौकी पदमनाभपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिला कि वृंदा नगर बोरसी के पास ईशु नामक व्यक्ति पीकप गाडी में चोरी का लोहे टीने का समान भरकर ले जा रहा है जो मुखबिर की सूचना तस्दीकी हेतु चौकी पदमनाभपुर से तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पर एक टाटा एस पीकप वाहन क्रमांक सीजी 07 सी ए 1063 खडा मिला जिसमे एक व्यक्ति गाडी चला रहा था जिसका नाम पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम अंदिप साव उर्फ ईशु पिता सुरेन्दर साव उम्र 28 साल निवासी वृंदा नगर बोरसी का होना बताया जिसे पीकप वाहन में लोड लोहे के सामग्री के संबंध में पूछताछ किया गया कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर उक्त सामग्री चोरी का होने के संदेह के आधार पर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफौ / 379 भादवि का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही किया गया ।