जेके लक्ष्मी सीमेंट में जेकेपीएल क्रिकेट लीग का समापन, टाइगर्स बनी चैंपियन

दुर्ग। जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट में जेकेपीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल और समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पिछले एक महीने से चल रही इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टीम टाइगर्स और टीम बुल्स आमने सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम टाइगर्स ने 162 रन बनाए। जवाब में टीम बुल्स की पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई और टाइगर्स ने यह मुकाबला 72 रन से जीत लिया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले साहिल ठाकुर, प्रवीण सिंह और महेंद्र वर्मा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में विधायक कोर्सेवाड़ा ने कहा कि खेल हर व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य और अनुशासन के लिए जरूरी है। उन्होंने दोनों टीमों को शानदार खेल के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना भी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयंत्र प्रमुख राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि जेके लक्ष्मी सीमेंट की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती विनीता सिंघानिया के मार्गदर्शन में संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए नियमित रूप से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, ताकि उनका स्वास्थ्य और व्यक्तित्व दोनों बेहतर हो सके। समापन अवसर पर मानव संसाधन विभाग प्रमुख शिरीष शुक्ला ने आयोजन समिति और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वर्क्स मुकुल श्रीवास्तव, सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में संयंत्र के कर्मचारी मौजूद रहे।

