दुर्ग जिले की वकीलों ने एडिशनल एसपी के खिलाफ खोला मोर्चा, हटाने की मांग
भिलाई। खुर्सीपार में पड़ोसी से हुए विवाद के बाद FIR में धारा को लेकर जमकर बवाल हो गया। वकीलों ने एडिशनल एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हंगामे के बीच एएसपी और पुलिस बल ने मामले को किसी तरह शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रत जोन 2 खुर्सीपार में रहने वाले अधिवक्ता टीएल चौधरी के बेटे अमितेश चौधरी का उनके पड़ोसी डी नारायण से विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
दोनों ने खुर्सीपार थाने में FIR दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया, लेकिन अधिवक्ता टी एल चौधरी और पुलिस का एफआईआर में कमजोर धारा को लेकर विवाद हो गया। घर में घुसकर मारपीट की धारा के तहत एफआईआर लिखने की मांग की गई तो पुलिस ने CCTV फुटेज की बात कही। सीसीटीवी फुटेज नहीं होने के चलते जांच के बाद धारा जोड़ने की बात कही।
इसके बाद वकील परिवार एडिशनल एसपी के पास पहुंचा, लेकिन वहां भी मामले में जांच के बाद धारा जोड़े जाने की बात हुई। इसे लेकर अधिवक्ता बिफर पड़े। सड़क पर उतर आए और कुछ देर कोर्ट और कलेक्ट्रेट के सामने रोड पर चक्काजाम किया। साथ ही एडिशनल एसपी को हटाओ के नारे भी लगाए।