सुपेला शराब भट्ठी अन्यत्र हटाने व्यापारी व जनता हुए एकजुट 

युवा शक्ति संगठन के बैनर तले चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

  सुपेला शराब भट्ठी अन्यत्र हटाने व्यापारी व जनता हुए एकजुट 

भिलाई। सुपेला चौक से गदा चौक के बीच लक्ष्मीनगर स्थित देशी शराब भट्टी को बंद कराने व्यापारी सहित वार्डवासी लामबंद हुए हैं। शराब भट्टी को अन्यत्र हटाने व्यापारी व वार्डवासियों द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेागों का व्यापक समर्थन मिला। शराब दुकान को अन्यत्र हटाने  लगभग 1500 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
ज्ञात हो कि लक्ष्मीनगर मार्केट भिलाई के एक प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र हैं। साथ ही यह सड़क कोहका, कुरुद, जनुवानी, शांति नगर, वैशाली नगर जाने वाली मुख्य सड़क है। वहीं सुपेला चौक से लेकर गदा चौक के बीच शराबियों के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। शराब दुकान के बाहर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग व शराबियों के कारण मुख्य सड़क पर जाम की हमेशा स्थिति बनी रहती है। यहां शराबियों द्वारा व्यापारी सहित आम नागरिकों से भी बिना मतलब झगड़ा फसाद किया जाता है। यहां से लोगों के मोबाइल सहित पर्स भी कई बार पार हो चुके हैं। शराब भ_ी और शराबियों के हुड़दंग से निजात पाने क्षेत्र के व्यापारी व वार्डवासी लामबंद हो गए है तथा शराब भ_ी को यहां से हटाने की मांग करने लगे है। इस दौरान सच्चिदानंद तिवारी, अमोल साहू, सुनिल शर्मा, धनुश्री साहू, श्रीमती मंजुषा साहू, जेपी घरघोरकर, चन्द्रशेखर साहू, डामनलाल साहू आदि मौजूद थे।

कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं
युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन व संरक्षक पारस जंघेल ने बताया कि सुपेला लक्ष्मी नगर स्थित शराब भ_ी मुख्य मार्ग में होने के कारण आम जनता एवं व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराब भ_ी को यहां से हटाने पूर्व में मुख्यमंत्री, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आधीक्षक, नगर निगम के आयुक्त सहित आबकारी प्रमुख को परेशानियों से अवगत कराया गया था लेकिन इसके बाद भी शराब भ_ी को हटाने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं  7 मार्च को भी कलेक्टर जनदर्शन में शराब दुकान को अन्यत्र हटाने शिकायत की गई थी। 15 मार्च को सहायक आयुक्त का पत्र प्राप्त होता है जिसमें लिखा गया कि शराब दुकान के बाहर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गार्ड की तैनाती की गई है, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी भी प्रकार का कोई गार्ड तैनात नहीं है और लोग आए दिन चोरी के शिकारत हो रहे हैं।  इसे देखते हुए लक्ष्मीनगर, इंदिरा नगर के निवासियों व व्यापारियों के सहयोग से युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्य मार्ग से शराब भ_ी हटाने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीनगर के मुख्य मार्ग में जब से शराब भ_ी खुली है तब से वार्डवासी सहित आमजन बेहद परेशान है।  शराब भ_ी के कारण क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा के साथ-साथ लड़ाई झगड़े के मामले भी बढऩे लगे है। इस प्रकार की घटनाओं से लोग त्रस्त हो चुके हैं।

शराबियों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाएं
सुपेला चौक से गदा चौक की ओर जाने वाले मुख्य सड़क में शराब भ_ी के कारण रोज सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम सहित शराबियों के कारण आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। शाम के समय भीड़ इतना बढ़ जाता है कि उस सड़क से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। इस शराब भ_ी में गार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण कभी-कभी स्थिति अनियंत्रित हो जाता है। इस कारण वार्डवासी सहित क्षेत्र के व्यापारी और यहां से गुजरने वाले आम नागरिक काफी आक्रोशित है।
0000000000000