आकर्षण का केंद्र होगा "गीतांजलि छत्तीसगढ़ के झरोखों"

सम्पूर्ण भारत से 250 से अधिक गायक गायिका होंगे शामिल

आकर्षण का केंद्र होगा "गीतांजलि छत्तीसगढ़ के झरोखों"
भिलाई नगर । गीत वितान कला केंद्र भिलाई के कार्यक्रम    "गीतांजलि छत्तीसगढ़ के झरोखों से" कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकारा एवं   8 मई  , भिलाई में आयोजित  कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर उपस्थित रहने अपनी स्वीकृति प्रदान किया ।
*इस कार्यक्रम में रवीन्द्र संगीत एवं छत्तीसगढ़ी लोकगीत का प्रस्तुति एक मंच पर संपूर्ण भारत के 250 से अधिक गायक एवं गायिका देने जा रहे हैं। जो एक विश्व कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा हैं ।

मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर कार्यक्रम  के बारे मे विस्तर से बताया गया ,,, उन्हें बंगाल की परंपरागत तौर पर सम्मान किया गया, जिसमें उन्हें रसगुल्ले तथा कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर का तैल चित्र भेंट किया गया।
*इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की धर्मपत्नी का इलाज पेंड्रा के सेनेटारीयम में हुआ और उनके अस्वस्थ होने पर कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर काफी दिनों तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे। उन्होंने बिलासपुर स्टेशन में बैठकर "फांकि"  कविता भी लिखी थी और वह कविता आज बिलासपुर स्टेशन में साक्ष्य है।*
*आयोजन के इस महासमागम के बारे में गीत वितान कला केंद्र, भिलाई के सह संस्थापक मिथुन दास ने कहा, बंगाल व छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति का अनोखा संगम होगा मानो ,गंगा-जमुना का संगम को दर्शाने जैसा है, मैनेजमेंट डायरेक्टर,  शुभेन्दु बागची ने कहा छत्तीसगढ़ के लोक संगीत धरोहर एवं बंगाल के रविन्द्रसंगीत को, इस मंच के द्वारा पूरे विश्व में फैलाना चाहते हैं, इस मुलाकात में भिलाई बंगाली समाज के ,  विमान दास (गोरा) ने कहा की यह अनुष्ठान संपूर्ण भारत वर्ष में एक मिसाल होगी जहां एवं इस आयोजन हेतु कहीं भी कमी नहीं होने नहीं देंगे, वही संस्था के फाइनेंस एडवाइजर नारायण चौधरी जी ने कहा , आयोजन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है और इसकी भव्यता को संपूर्ण भारत वर्ष में तथा विश्व में इसकी चर्चा होगी साथ ही समाज के युवा नेता एवं भिलाई बंगाली समाज के सदस्य तथा संस्था के कमर्शियल कोऑर्डिनेटर  सरसीज घोष ने कहा की, इस प्रकार के संगीत व लोकगीत के माध्यम से विश्व शांति का आह्वान करेंगे और हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम पूर्व विश्व पटल में होगा।*
*सीएम हाउस में मुलाक़ात के दौरान, संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी सिन्हा, मीडिया प्रभारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव एवं  प्रेम साहू ,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्रीमती बासमती बोस , श्रीमती अस्मिता बनर्जी एवं पदाधिकारि गण  गार्गी सरकार, अनीता मंडल, अम्लान गुहा राय, जोली चक्रवर्ती, शिवानी नाग, रुमा कर,  दिनेश सिन्हा,  रंजन बैनर्जी, अनुपम गुहाठाकुरता,  सोमेश्वर राव  प्रकाश राव व प्रणव रॉय आदि उपस्थित थे, सबके जेहन में कार्यक्रम को एवं भिलाई को संगीत एवं लोक कला में अव्वल नंबर करने की ललक व उत्साह देखते ही बनती थी।*
*इस कार्यक्रम को सफल आयोजन हेतु प्रदेश के खनिज विभाग के अध्यक्ष  गिरीश देवांग को भी आमंत्रित किया गया है, उन्होंने सहर्ष आमंत्रण को  स्वीकारा और इसे अच्छे से अच्छा आयोजन करने की प्रेरणा दीया।*
*छत्तीसगढ़ शासन के सांस्कृतिक मंत्री  अमरजीत भगत को भी आमंत्रित किया गया है, उन्होंने कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।*