भिलाई के खुर्सीपार में मूर्ति खंडित किए जाने के बाद हंगामा
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
भिलाई। खुर्सीपार के जोन-3 में भगवान गणेश की प्रतिमा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। सुबह पूजा करने लोग जब मंदिर पहुंचे तो खंडित प्रतिमा देख काफी नाराज हुए। मंदिर के बाहर बैठ जयकारे लगाने लगे। लोगों को आक्रोश फूट पड़ा। विरोध जताते हुए लोग खुर्सीपार थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बाद अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जोन 3 क्रांति मार्केट स्थित मंदिर में आसामाजिक तत्वों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह जब मंदिर में पूजा करने श्रद्धालु पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। भगवान गणपति की प्रतिमा के खंडित भाग जमीन पर पड़े हुए थे। वार्ड पार्षद शुभम झा भी मौके पर पहुंचे। तब तक यहां काफी भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। सभी इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। थाने में एफआईआर को लेकर आनाकानी की गई तो लोग थाने के सामने ही बैठ गए। हंगामे के बाद मौके पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर पहुंचे और इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग अपने अपने घर लौटे।