नियमितीकरण की मांग और ठेका प्रथा बंद कराने प्लेसमेंट कर्मचारियों का महा धरना, प्रदेश के सभी संभागों से कर्मचारी हुए शामिल
हमारी मांगे पूरी करो, ठेका प्रथा बंद करो की लगाए गए नारे
भिलाई। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कामगार महासंघ के बैनर तले 27 नवंबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब में प्लेसमेंट कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर महा धरना का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय महा धरना में छत्तीसगढ़ की सभी संभागों से करीब 15 हजार प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
दुर्ग जिले के नगरीय निकाय, मिलाई नगर निगम, रिसाली नगर निगम, मिलाई चरोदा निगम, कुम्हारी पालिका, जागुल नगर पालिका परिषद, अहिवारा नगर पालिका परिषद, धमया नगर पंचायत, उतई नगर पंचायत, पाटन नगर पंचायत के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी नियमितीकरण हेतु मांगों को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे।
जय प्रकाश नायर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी जिसमें पानी, बिजली, सफाई, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि ठेका एजेंसी के अंतर्गत कार्य करते हैं। ठेका प्रथा पूरी तरह बंद किया जाए।
नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी को नियमितीकरण किया जाय। छटनी किये गए प्लेसमेंट कर्मचारी को तत्काल काम पर बहाल किया जाए। स्वच्छता दीदीयों को पीएफ ई. एस. आई का लाभ सुनिश्चित किया जाए। प्लेसमेंट कर्मचारी के पीएफ ईएसआई में घाटाले की जांचकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही किया जाएं। सफाई कामगारों के कल्याण हेतु सफाई कामगार आयोग का गठन किया जाए।
इस दौरान दुर्ग संभाग से मनोज कोसरे, पुष्पा बारले, नेमन साहू, मौसम भारती, हसरत अली, आशीष, आदिनारायण, जयप्रकाश नायर, विष्णु पावर, महेश्वर, चंद्रशेखर बंजारे, चंद्रिका साहू, ईश्वर सहित सैकड़ों प्लेसमेंट के कर्मचारी मौजूद थे।