रिसाली नगर निगम में नौकरी लगाने के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर ने वसूला 10.50 लाख

रिसाली नगर निगम में नौकरी लगाने के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर ने वसूला 10.50 लाख

भिलाई । नगर पालिक निगम रिसाली में नौकरी लगाने के नाम पर स्टेशन मरोदा के झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा 10 लोगों से 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 2 साल तक नौकरी और रुपया नहीं मिलने पर पीड़ित लोगों की शिकायत पर से नेवई पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि आज प्रार्थी पुरुषोत्तम मेश्राम कृष्णा नगर अम्बेडकर चौक सुपेला भिलाई अपने साथी अरुण कुमार साहू, पीयूष हिरवानी, यशवंत साहू, पूजा मेश्राम, कंचन रामटेके, सुमित मेश्राम के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि करण चन्द्राकर निवासी बजरंग पारा स्टेशन मरोदा द्वारा रिसाली निगम में विभिन्न पद पर वैकेन्सी होना, निगम में अपनी उंची पहुंच होना बताकर नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक पुरुषोत्तम मेश्राम से 90,000 रु, सुमित मेश्राम से 75,000 रु कंचन रामटेके से 50,000 रु, पूजा मेश्राम से 75,000 रु, डेविड भसगौरी ने 1,00,000रु लक्ष्मी बोरकर ने 75000 रु, पीयूष हिरवानी से 150,000 रु, अरुण कुमार साहू से 160,000 रु, यशवंत कुमार साहू से 150,000 रुपये को युको बैक के खाता में, वेणु गोपाल के दिये पैसो को आवेदक ने अपने बैक आफ बडौदा के चेक के माध्यम से 40,000रु तथा 10,000 रु नगदी दिया गया उपरोक्त सभी के द्वारा 10 जुलाई 2020 से 21 जनवरी 2021 के मध्य करण चंद्राकर को नगर पालिक निगम रिसाली में विभिन्न पदों पर अपनी अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी लगाने के नाम पर भुगतान किया गया था, किन्तु करण चन्द्राकर ने किसी को रिसाली निगम में नौकरी नही लगाना तथा पैसा वापस मांग करने पर लाकडाउन का बहाना बनाकर आज कल कहकर टाल मटोल कर पैसा आज तक वापस नही किया है। नौकरी लगाने के नाम पर लिये पैसे को वापस करने का इकरारनामा करने के बावजूद भी पैसा वापस नही किया है। एचडीएफसी बैंक का एक चेक करण चंद्राकर के द्वारा प्रार्थी को दिया गया था उक्त चेक को लेकर प्रार्थी जब एचडीएफसी बैंक पहुंचा तो हस्ताक्षर मिलान नहीं हुआ.। तभी प्रार्थी को ठगे जाने का संदेह व इस पर आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया आरोपी करण चन्द्राकर द्वारा आवेदक तथा उनके अन्य 09 साथियों को रिसाली निगम में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 10,50,000 रुपया लेना तथा पैसा वापस नही किया गया है जिस पर अपराध धारा 420 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज सुबह उसके घर बजरंग पारा स्टेशन मरोदा से गिरफ्तार कर लिया गया है।