धूमधाम से मनाई गई कोजागरी लक्ष्मी पूजा
भिलाई। सुख-समृद्धि की कामना के साथ रविवार को बंगाली समुदाय के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों जैसे हिंदू मिलन मंदिर नेहरू नगर, रूआबांधा, हुडको कालीबाड़ी, वैशाली नगर कालीबाड़ी, मैत्री नगर रिसाली, हाउसिंग बोर्ड कालीबाडी के अलावा घर-घर कोजागरी लक्ष्मी पूजा की गई। भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति की ओर से काली मंदिर प्रांगण में कोजागरी लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित कर बड़े धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। यहां पूजा शाम को 7 बजे शुरू हुई और लगभग 9:15 संपन्न हुई। काली बाड़ी में वर्ष 1962 से कोजागरी लक्खी पूजा का आयोजन होता आ रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया । पूजा के बाद मां लक्ष्मी की आरती की गई। इस दौरान मंदिर परिसर शंख ध्वनि व ऊलुक ध्वनि से गुंजायमान रहा। इसके बाद मां को भोग अर्पित किया गया, जिसमें नारियल का लड्डू, चूड़ा, चीनी, बुंदिया, पूड़ी व छेने की मिठाइयों के अलावा फल चढ़ाया गया। आरती के बाद पुष्पांजलि दी गई, इसके बाद हवन किया गया। सभी अनुष्ठान पुरोहित मानस मिश्र ने संपन्न कराया। पूजा के संचालन में समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय , संजय सेन , सुमन शील , संजय दत्ता , राजा बनर्जी , अजय सिन्हा , तपन मजूमदार , अजय मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।