अहिवारा के पार्षद के संरक्षण में अवैध उत्खनन, एसडीएम ने किया वाहनों को जब्त
अहिवारा। पार्षद के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा चलाए जा रहे अवैध मुरुम उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग ने वाहनों को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद अहिवारा क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन का खेल लंबे अरसे से चल रहा है। नंदनी-भिलाई में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन सड़क एबीपीएल आलोक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बानबरद वार्ड क्रमांक 15 जहां वन विभाग द्वारा पेड़ पौधे लगाकर जंगल का स्वरूप दिया, उसके ठीक बीचो-बीच एक डबरी बनी हुई है, जिसके अगल-बगल की जमीन से ठेकेदार के कर्मचारी अवैध रूप से मुरम उत्खनन कर रहे थे। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद की शह पर अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा था। शुक्रवार अवैध रूप से मुरूम खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी था, जिसकी जानकारी खनिज अधिकारी दीपक तिवारी एवं मिश्रा को मिली परंतु कार्यवाही की कोई पहल नहीं हुई। तत्पश्चात धमधा एसडीएम बृजेश श्रत्रिय को जैसी ही अवैध खनन की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल संज्ञान में लिया और घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक हाईवा एवं चैन माउंटिंग मशीन (पोकलेन) को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की उसके बाद नंदिनी थाने को सुपुर्द किया।