रंजीत सिंह हत्याकाण्ड में उल्लेखनीय भुमिका निभाने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों का किया गया सम्मान ।
पुलिस अधीक्षक ने प्रसस्ति पत्र देकर किया उत्साहवर्धन
भिलाई । इतने कम समय में छावनी हत्याकांड का खुलासा करने वाले दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव व उनकी पूरी टीम की आम लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में शहर के गुंडे बदमाशों की धड़पकड़ भी तेज कर दी गई है। क्योंकि एक सभ्य समाज में ऐसे लोगों की जगह सिर्फ हवालात (जेल) में है।
छावनी थाना अंतर्गत रंजीत सिंह हत्याकांड को बहुत ही कम समय में सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को एसपी अभिषेक पल्लव द्वारा सम्मानित किया गया। इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना के बाद से फरार चलने वाले भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय को भी पुलिस ने अपनी जाल फैलाकर आखिरकार पड़क ही लिया। बताया जाता है कि भाजयुमो नेता भारत छोड़ विदेश भागने के फिराक में था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग विश्वास चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आई. यू. सी. ए. डब्ल्यू) मीता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) कविलाश टंडन, नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी ) कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय / दुर्ग) अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर / क्राईम) नसर सिद्धिकी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) देवांश सिंह राठौर, प्रशिक्षु भापुसे वैभव बैंकर एवं जिले के समस्त थाना, चौकी, शाखा प्रभारियों की उपस्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में थाना छावनी क्षेत्रांतर्गत घटित रंजीत सिंह हत्याकाण्ड के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इन अधिकारी कमर्चारियों का किया गया सम्मान
कौशलेन्द्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी), निरीक्षक विशाल सोन थाना प्रभारी छावनी, निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, नसर सिद्दीकी उपुअ (क्राइम), सउनि पूर्ण बहादूर एसीसीयू, प्र. आर. चन्द्रशेखर बंजीर एसीसीयू, रिंकू सोनी एसीसीयू, अरविन्द मिश्रा एसीसीयू, एवन बंछोर एसीसीयू, राकेश अन्ना एसीसीयू, अनुप शर्मा एसीसीयू, उपेन्द्र यादव एसीसीयू, प्रदीप सिंह एसीसीयू, तिलेश्वर राठौर एसीसीयू, सनत भारती एसीसीयू, निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी एसीसीयू, सउनि शमित मिश्रा एसीसीयू, सउनि अजय सिंह रक्षित केन्द्र दुर्ग, आरक्षक विक्रांत यदु एसीसीयू, रमेश पाण्डेय एसीसीयू, सत्येन्द्र मढ़रिया एसीसीयू, अनिल सिंह एसीसीयू, डी . प्रकाश एसीसीयू, जुगनू सिंह एसीसीयू, संतोष गुप्ता एसीसीयू, केशव साहू एसीसीयू, जगजीत सिंह एसीसीयू, अमित दुबे एसीसीयू का सम्मान पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।